Rain: मुज़फ्फरनगर में फिर से झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत

Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News: मुज़फ्फरनगर में फिर से झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत

मुज़फ्फरनगर (सच कहूँ/अनु सैनी)। Muzaffarnagar Rain: जिले में शुक्रवार शाम एक बार फिर से झमाझम बारिश ने दस्तक दी। दिनभर उमस भरे मौसम के बाद जैसे ही शाम हुई, आसमान में घने बादल छा गए और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। पिछले कई दिनों से जिले में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे मौसम पूरी तरह से मानसूनी रंग में रंग गया है।

आज दिनभर मौसम अपेक्षाकृत साफ रहा, हल्की धूप और बादलों की आंखमिचौली देखने को मिलती रही। लोगों को उम्मीद थी कि शाम तक मौसम ऐसा ही रहेगा, लेकिन अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई। शहर के कई इलाकों में कुछ ही मिनटों में सड़कें जलमग्न हो गईं और यातायात प्रभावित हुआ।

बारिश का सिलसिला बना हुआ है | Muzaffarnagar News

बीते एक सप्ताह से जिले में मौसम लगातार बदल रहा है। कहीं रिमझिम फुहारें तो कहीं तेज़ बौछारें पड़ रही हैं। खासतौर से शाम के समय बारिश के चलते बाजारों और सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हो रही है। हालांकि बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं क्योंकि इससे खरीफ की फसल के लिए अनुकूल वातावरण तैयार हो रहा है।

लोगों को मिली गर्मी से राहत

लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिल रही है। तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और मौसम सुहावना हो चला है। शाम के समय परिवारों को टहलते और बच्चों को बारिश का आनंद लेते देखा गया। Muzaffarnagar News

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2-3 दिनों तक जिले में बारिश का यही सिलसिला जारी रह सकता है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें और बारिश से बचने के उपाय रखें।

यह भी पढ़ें:– मदरसा इशातुल इस्लाम में हज कमेटी की बैठक आयोजित, समस्याओं पर मंथन