देहरादून में आसमां से बरसी आफत, पानी-पानी हुआ शहर

  • लोगों को बचाने के लिए आधी रात को सड़कों पर उतरी एनडीआरएफ
  • अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक फिर आसमान से आफत बरसी। बुधवार को बादल फटने से 7 घंटे तक मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) हुई। इस दौरान पूरा शहर पानी-पानी हो गया। हालात इस कदर खराब नजर आए कि सड़कों ने नदियों जैसा रूप ले लिया। राज्य की राजधानी के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से लोगों की जान आफत में आ गई है।

तेज बरसात के चलते नदी पुल के ऊपर से बह रही है, जिसके कारण कई गाड़ियां फंस गई। मुश्किल में फंसे लोगों का जीवन बचाने के लिए एडीआरएफ के जवान आधी रात को सड़कों पर उतरे और लोगों को सुरक्षित निकालने में जुट गए। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया है। गौरतलब है कि पहाड़ी राज्य में मानसून के आगमन के साथ ही बड़ी परेशानियां खड़ी गई थी। पहले भी बादल फटने से राज्य में कई लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई मकान जमींदोज हो गए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।