Baarish News: फतेहाबाद में झमाझम बारिश, जोरदार बारिश से जलभराव, लोगों को परेशानी

Fatehabad News
Fatehabad News: फतेहाबाद में झमाझम बारिश, जोरदार बारिश से जलभराव, लोगों को परेशानी

कुलां में सबसे ज्यादा 107 एमएम बारिश दर्ज, रतिया-भूना में नाममात्र

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Fatehabad Baarish News: जिले में रविवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है। पिछले कई दिनों से पड़ रही झुलसाती गर्मी और उमस के बीच आसमान से बरसी बूंदों ने मौसम को सुहाना बना दिया। बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई, वहीं किसानों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है।

कहां कितनी बारिश | Fatehabad News

बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा बारिश कुलां में रिकॉर्ड की गई, जहां 107 एमएम बारिश दर्ज की गई। फतेहाबाद में 61 एमएम, भट्टू कलां में 16 एमएम, जाखल में 15 एमएम, टोहाना में 7 एमएम, रतिया में 2 एमएम और भूना में सिर्फ 1 एमएम बारिश दर्ज की गई।

बारिश से खेतों को नमी मिली है, जिससे खरीफ फसलों को फायदा होगा। किसानों का कहना है कि अगर आने वाले दिनों में और बारिश होती है, तो सिंचाई की जरूरत कम होगी और फसल की सेहत सुधरेगी। वहीं आमजन ने भी राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि बारिश से गर्म हवाओं से राहत मिली है और मौसम ठंडा हो गया है।

जोरदार बारिश से जलभराव, लोगों को परेशानी

रतिया। रविवार दोपहर रतिया क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश ने जहां एक ओर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर शहर के कई इलाकों में जलभराव की गंभीर समस्या खड़ी कर दी। मेन बाजार, टोहाना रोड, भगत सिंह चौक, बुढ़लाड़ा रोड, फतेहाबाद रोड समेत कई प्रमुख सड़कों और बाजारों में बरसाती पानी भर गया, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

स्थानीय निवासी धर्मपाल, कुलदीप, अजय, विवेक, मनदीप और सुखचैन आदि ने बताया कि कई दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद रविवार को अच्छी बारिश हुई, लेकिन निचले इलाकों में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण पानी दुकानों और घरों में घुस गया। Fatehabad News

लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्षों से जल निकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रत्येक बारिश में यही हालात पैदा होते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

यह भी पढ़ें:– Theft News: मिस्त्री की जेब से 500 डॉलर चोरी, रुपए में बदलवाने आ रहा था सरसा