चंडीगढ़। पिछले कई दिनों से उमस गर्मी से परेशान प्रदेशवासियों के लिए मंगलवार का दिन राहत लेकर आया। पानीपत, जीन्द, सरसा, हिसार सहित विभिन्न जिलों में झमाझम बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिली। बच्चे, युवाओं और बुजुर्गों सहित सभी ने बारिश का जमकर लुत्फ उठाया।

इसके साथ ही फसलें सूखने से परेशान किसानों ने भी राहत की सांस ली। किसानों का कहना है कि ये बारिश फसलों के लिए वरदान साबित होगी। वहीं शहरी क्षेत्रों में जलभराव के चलते लोगों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई। बता दें कि प्रदेश वासी बेसब्री से मॉनसून की बारिश का इंतजार कर रहे थे।















