हमसे जुड़े

Follow us

19.9 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी मुजफ्फरनगर मे...

    मुजफ्फरनगर में सुबह से झमाझम बारिश, मौसम सुहावना पर सड़कें बनी तालाब

    Muzaffarnagar
    मुजफ्फरनगर में सुबह से झमाझम बारिश, मौसम सुहावना पर सड़कें बनी तालाब

    मुजफ्फरनगर, अनु सैनी । शुक्रवार सुबह जिले में मौसम ने अचानक करवट ली। करीब सुबह 7 बजे से शुरू हुई झमाझम बारिश ने शहर और ग्रामीण इलाकों को पूरी तरह भिगो दिया। बारिश के साथ चल रही ठंडी हवाओं और बादलों की तेज गरज ने मौसम को और भी मनमोहक बना दिया। सुबह-सुबह हुई इस बारिश से जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं तेज बरसात के कारण कई जगहों पर सड़कें पानी से लबालब हो गईं।

    शहर के मुख्य मार्गों, बाजारों और कॉलोनियों में पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ इलाकों में तो सड़कें तालाब जैसी नजर आने लगीं। बारिश के बीच लोग छतरियों और रेनकोट के सहारे अपने काम के लिए निकलते दिखे, वहीं कई लोग घरों में बैठकर इस मौसम का लुत्फ उठाते रहे। किसान इस बारिश को खरीफ फसलों के लिए फायदेमंद मान रहे हैं, हालांकि जलभराव से सब्जी मंडियों और बाजारों में थोड़ी परेशानी भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले घंटों में भी रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। अगर बारिश का यही रुख रहा तो अगले 24 घंटों में मौसम और भी ठंडा हो सकता है।