Patna school closed: पटना। बिहार की राजधानी पटना में रविवार रात से मौसम ने अचानक करवट ली है। लगातार हो रही वर्षा के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन, डाकबंगला चौराहा तथा पटना जंक्शन के बाहर भी काफी मात्रा में पानी जमा हो गया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। Bihar Rains
पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ दंडाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे नालों, पंपिंग स्टेशनों और संपूर्ण हाउसों का संयुक्त निरीक्षण करें। पटना जिला प्रशासन, नगर निगम, बुडको तथा अन्य विभागों की टीमें संयुक्त रूप से नौ प्रमुख नालों सहित अन्य जल निकासी तंत्रों की सफाई और निगरानी में जुटी हुई हैं।
स्कूल बंद और मुख्यमंत्री का दौरा रद्द
भारी बारिश के कारण पटना के कुछ निजी विद्यालयों को बंद कर दिया गया है। वहीं, मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रस्तावित कटिहार दौरा रद्द कर दिया गया है। रेलवे ट्रैक पर बारिश का पानी जमा होने के कारण कई रेलगाड़ियों के संचालन में भी परेशानी आई है।
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि जलभराव से संबंधित कोई भी सूचना तुरंत जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष या नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर पर साझा करें ताकि समय पर समाधान किया जा सके। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना सहित गया, सीवान, वैशाली आदि जिलों में तेज बारिश और वज्रपात को लेकर ऑरेंज एवं येलो अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों के अनुसार, पटना में यह मानसून सीज़न की सबसे भारी वर्षा मानी जा रही है। Bihar Rains
Dog Babu Certificate: पटना में गड़बड़झाला! ‘डॉग बाबू’ के नाम निवास प्रमाण पत्र जारी, पदाध…