भारी बारिश से बेलगाम के 13 पुलों में पानी भर गया, बाढ़ का खतरा उत्पन्न

बेलगाम (एजेंसी)। महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट और कर्नाटक के बेलगाम जिले भर में भारी बारिश के कारण जिले के 13 पुलों में पानी भर गया है और कुछ गांवों में यातायात ठप हो गया है। जिले में फिर से बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। बेलगाम जिले में 13 निचले स्तर के पुलों में बाढ़ का पानी भर गया है। मुख्य रूप से चिक्कोडी तालुक में कल्लोला-यदुरा, मलिकवाड़ा-दत्तवाड़ा पुल, निप्पनी तालुक में कराडगा-भोजा, भोजवाड़ा-कुन्नूर, सिदनाला-अक्कोला, जात्राता-भीमाशी, ममदापुर-बरवाडा पुल, कुन्नूर और गोकोक तालुक में गोकक-सिंगलपुरा पुल, रायबाग तालुक में चिंचली-रायबागा पुल, हुक्केरी तालुक में मोडेज-मारनहोला पुल, मुदलागी तालुक में अवराडी-नंदागांव तथा सुनदोली-मुदालगी पुल बाढ़ के पानी में डूब गया है।

बेलगाम जिले में भी मूसलाधार बारिश के कारण जिले में बारिश की आवक में वृद्धि देखी गई है। कृष्णा नदी में एक लाख 30 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी बह रहा है। मलप्रभा नदी में 14 हजार क्यूसेक पानी और 25 हजार क्यूसेक घटप्रभा नदी में बह रहा है। इस प्रकार गोकक, मुदलगी और रामदुर्ग तालुक सहित जिले में फिर से बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here