Neet UG Exam 2024 Update: नीट परीक्षा के लिए बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर बनाए हेल्प डेस्क

Neet UG Exam 2024 Update सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शहर के छह परीक्षा केंद्रों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आज रविवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी-2024 (नीट) (Entrance Exam UG-2024) का आयोजन होगा। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो, इसके लिए उपायुक्त की ओर से शहर के सभी कोचिंग संस्थानों में रविवार को अवकाश घोषित किया गया है। साथ में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाए गए है। प्रत्येक हेल्प डेस्क पर दो-दो अध्यापकों के साथ स्काउट गाइड की ड्यूटिया लगाई गई है। Neet UG Exam 2024

सभी शिफ़्ट मुताबिक 24 घंटे ड्यूटी देंगे। नकल रहित परीक्षा को लेकर भी दो अलग-अलग फ्लाइंग स्क्वायड टीम बनाई गई हंै। जो परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण करेगी। फ्लाइंग स्क्वायड में खंड शिक्षा अधिकारी, प्रिंसिपल व लेक्चरर की डयूटी लगाई गई है। इनमें एक महिला होगी। एनईईटी परीक्षा को लेकर रविवार को परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा-144 लागू रहेगी। परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में फोटोकॉपी से संबंधित सभी दुकानें व कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।

6 परीक्षा केंद्रों पर 1770 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा | Neet UG Exam 2024

नीट की परीक्षा को लेकर शहर में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिनमें करीब 1770 अभ्यर्थी नीट की परीक्षा देंगे। परीक्षा रविवार दोपहर बाद 2 बजे शुरू होगी और शाम 5: 20 पर समाप्त होगी। नकल रहित परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के साथ-साथ परीक्षा एजेंसी एनटीए की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की थंब सहित अन्य जांच का कार्य एनटीए एजेंसी करेगी। इसके अलावा वीडियोग्राफी भी होगी। परीक्षा केंद्रों पर सुपरीडेंट के अलावा आॅब्जर्वर की तैनाती रहेगी। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर सिर्फ उसका प्रवेश पत्र, दो पासपोर्ट साइज व एक पोस्टकार्ड साइज फोटो और एक पहचान पत्र ही ले जाने की अनुमति है। Neet UG Exam 2024

CBSE Result 2024 : 10वीं, 12वीं के रिजल्ट की तारीख का हुआ ऐलान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here