मथुरा में अलर्ट, शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान, अर्धसैनिक बल की तैनाती

मथुरा (एजेंसी)। अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा मंगलवार को शाही मस्जिद ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा को देखते हुए मथुरा के शहरी क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डे ने कहा कि किसी भी नई परंपरा को शुरू करने की इजाजत नहीं दी जायेगी। जो लोग ऐसा करने का प्रयास करेंगे, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर स्थित दोनो धर्मस्थलों एवं उसके आसपास के क्षेत्र को दो सुपर जोन, चार जोन और आठ सेक्टर में बांटा गया है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह की ओर वाहनो के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस व्यवस्था में स्कूली वाहनों एवं एम्बुलेन्स को छूट दी गई है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम में निवर्तमान पार्षद कपिल दुआ समेत 9 पर एफआईआर की सिफारिश

कानून व्यवस्था को हर हालत में सुनिश्चित किया जाएगा। उधर अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने घोषणा की है कि विवादित ढांचे में हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य किया जाएगा अन्यथा प्रशासन जिस स्थान पर कार्यकतार्ओं को रोकेगा वहां पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने पिछले साल छह दिसंबर को शाही मस्जिद ईदगाह में जलाभिषेक करने की घोषणा की थी जिसे प्रशासन की सख्ती के कारण महासभा पूरा नही कर पाई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।