वाहनों की तेज रफ्तार लील रही जिंदगी, सड़क हादसों में रोजाना जा रही जाने

Kaithal News
Kaithal News: वाहनों की तेज रफ्तार लील रही जिंदगी, सड़क हादसों में रोजाना जा रही जाने

कैथल (सच कहूँ न्यूज़)। Kaithal News: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। गांव देवबन में सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक जींद के गांव पेगा से कैथल के गांव देवबन में किसी काम से मोटरसाइकिल लेकर आ रहा था। जैसे ही देवबन में मंदिर के पास पहुंचा, तो अज्ञात वाहन ड्राइवर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव पेगा के अक्षय के रूप में हुई है। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। Kaithal News

गांव के सरपंच गजे सिंह ने बताया कि अक्षय देर रात को गांव पेगा से देवबन आ रहा था। वहां सड़क हादसे में अक्षय की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अक्षय 12वीं पास करने के बाद आगे सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था। साथ ही अपने परिवार का खेती बाड़ी में सहयोग कर रहा था। अभी तक उसकी शादी नहीं हुई। परिवार के उसके माता-पिता के अलावा छोटा भाई है।

राजौंद थाना एसएचओ राजकुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास सूचना आई थी। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

सड़क हादसों बुझा रहे घरो के चिराग | Kaithal News

बता दे कि जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार सड़क हादसे हो रहे है जिनमे अनमोल जिंदगिया जन रहीं है। सप्ताह में 5 सड़क हादसो में 6 अनमोल जाने जा चुकी है और कई युवक घायल हो गए। प्राथमिक दृष्टि से हादसों के मुख्य कारण तेज रफ्तार और लापरवाही रहे है। बुधवार को गांव डडवाना में सड़क हादसे में 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक को एक ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर ने तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा गांव खरौदी में सोमवार को अज्ञात वाहन व बाइक की टक्कर में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

जबकि उसकी मां घायल हो गई। गांव हरसोला में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मंगलवार सुबह 4 बजे को गांव म्योली में हुए हादसे में स्विफ्ट डिजायर कार पुलिया से टकरा गयी। कार में सवार सभी लोग कुरुक्षेत्र से छठ पूजा से भाग लेकर वापस कैथल जा रहे थे। हादसे में कैथल की बलराज कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय कार चालक साहिल और बिहार के बेगूसराय निवासी 26 वर्षीय रिश्तेदार रणजीत की मौके पर ही मौत हो गई। गांव जडौला में 2 बाइकों की टक्कर से हुए सड़क हादसे में 54 साल के व्यक्ति की मौत हो गई।