Himachal Flood: हिमाचल में दो स्थानों में फटा बादल, गाड़ियां बहीं, एक की मौत

Himachal Flood
हिमाचल प्रदेश के शिमला, सिरमौर और चंबा जिलों और आसपास के क्षेत्रों में मध्यम से उच्च बाढ़ के खतरे को देखते हुए इन जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

शिमला (सच कहूँ न्यूज)। Himachal Flood:  हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है। कई इलाकों से भारी बारिश का अलर्ट है, तो कई इलाकों में बादल फटने की घटनाएं हो रही है। इस बीच कुल्लू में दो स्थानों पर बादल फटा है। इसकी चपेट में आने से एक की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हैं। कई गाड़ियां बह गई हैं। कुल्लू थाने में सुबह सूचना प्राप्त हुई कि काइस गांव के कोटा नाला में बादल फटा है। इस दौरान गाडियां बह गई हैं। Himachal Flood

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया है कि बादल फटने से सड़क किनारे बोलेरो कैंपर गाड़ी नंबर में सोये हुए चार लोग चपेट में आए हैं। इसमें एक व्यक्ति बादल शर्मा (28) पुत्र गणेश शर्मा गांव चंसारी जिला कुल्लू की मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य व्यक्ति खेम चंद (53) पुत्र नानक, चांद गाव बडोगी कुल्लू, साल और सुरेश शर्मा (38 ) पुत्र लैस राम गांव चंसारी कुल्लू घायल हुए हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। गाड़ी चालक सुरक्षित बच गया है। इसके अलावा अन्य छह गाड़ियों और तीन दोपहिये वाहनों को नुकसान पहुंचा है।

पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) राजेश ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के काइस गांव में बादल फटा है। इसमें एक की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हैं। इसके अलावा नौ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।

खराहल में आधी रात को बादल फटा है, नाले में बाढ़ से नेउली स्कूल और कई घरों में पानी भर गया। एक गाड़ी भी चपेट में आई है। हिमाचल प्रदेश में आज के लिए ह्यआॅरेंज अलर्टह्ण जारी किया गया है। मंगलवार से अगले तीन दिनों के लिए ‘येलो अलर्ट’ रहेगा।
वहीं, दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 17 जुलाई के लिए भी अवकाश घोषित किया गया है। किन्नौर जिला के अलावा चंबा जिला के पांगी और भरमौर में भी अवकाश रहेगा। इनके अलावा सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों के स्कूल अपने स्तर पर निर्णय लेंगे।

यह भी पढ़ें:– जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट: जन जागरण अभियान के रूप में बढ रहा आगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here