Flood News in Mandi: हिमाचल प्रदेश के मंडी में फिर मची तबाही: बादल फटने से दो की मौत, कई वाहन क्षतिग्रस्त

Flood News in Mandi
Mandi Himachal Flash Flood: हिमाचल प्रदेश के मंडी में फिर मची तबाही: बादल फटने से दो की मौत, कई वाहन क्षतिग्रस्त

Mandi Himachal Flash Flood: मंडी (हिमाचल प्रदेश)। प्रदेश के मंडी जिले में एक बार फिर भारी बारिश ने तबाही मचाई है। सोमवार रात से हो रही मूसलधार वर्षा के कारण मंगलवार को अचानक आई बाढ़ (फ्लैश फ्लड) की चपेट में आने से दो लोगों की मृत्यु हो गई। जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। Flood News in Mandi

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंडी शहर के जेल रोड क्षेत्र में कुछ लोग अपनी गाड़ियाँ निकालने के लिए नाले के पास पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक पानी का तेज बहाव आया और वे उसकी चपेट में आ गए। घटनास्थल से दो शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता बताया जा रहा है। आशंका है कि उसका शव बहाव में फंसी गाड़ियों के बीच हो सकता है।

नालों और जलधाराओं का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ

घटना के समय नालों और जलधाराओं का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ था। जलप्रवाह इतना तीव्र था कि सड़कों पर पानी और मलबा नदी की तरह बहने लगा। जेल रोड क्षेत्र में पहाड़ों से पानी के साथ भारी मात्रा में कीचड़, गाद और मलबा नीचे आ गया, जिससे दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। Flood News in Mandi

बारिश का सिलसिला सोमवार रात लगभग 11 बजे शुरू हुआ और सुबह चार बजे तक तेज होता गया। इस दौरान कई इलाकों में आधारभूत ढांचे को गंभीर क्षति पहुँची। सबसे अधिक प्रभावित स्थानों में मंडी का जोनल अस्पताल परिसर भी शामिल है, जहां ओवरफ्लो हुए नालों के कारण परिसर में पानी भर गया।

फ्लैश फ्लड और भूस्खलन से कई सड़कें बाधित

फ्लैश फ्लड और भूस्खलन की घटनाओं ने जिले की कई सड़कों को बाधित कर दिया है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। कुछ क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) और राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) के अनुसार, 28 जुलाई की शाम तक प्रदेश भर में 200 से अधिक सड़कें अवरुद्ध थीं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 20 जून से 28 जुलाई तक राज्य में 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 90 मौतें भूस्खलन, फ्लैश फ्लड और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित हैं, जबकि 74 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई है। यह घटना हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रही जलवायु अस्थिरता और आपदा प्रबंधन की चुनौतियों को उजागर करती है। राज्य सरकार ने नागरिकों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। Flood News in Mandi