प्रताप स्कूल के हिमांशु ने वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता

Kharkhoda News
राष्ट्रीय स्कूली नेशनल वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता जो कि प्रहलादपुर दिल्ली में 6 से 10 जून 2023 को आयोजित हुई

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। (Kharkhoda News) राष्ट्रीय स्कूली नेशनल वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता जो कि प्रहलादपुर दिल्ली में 6 से 10 जून 2023 को आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखोदा के हिमांशु ने 89 किलोग्राम भार वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।  स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी हिमांशु का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल, एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर सुबोध दहिया, प्राचार्या दया दहिया, अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग मेडलिस्ट सीमा व वेटलिफ्टिंग कोच सुमित दहिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी ओम प्रकाश दहिया ने बताया कि हिमांशु ने प्रताप विद्यालय में पांचवी कक्षा में प्रवेश लिया तभी से हिमांशु विद्यालय छात्रावास में रहकर शिक्षा के साथ-साथ वेटलिफ्टिंग खेल का अभ्यास कर रहा है। हिमांशु एक मेधावी विद्यार्थी होने के साथ-साथ एक अच्छा खिलाड़ी भी है। हिमांशु निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेगा। एकेडमिक डायरेक्टर सुबोध दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में हरियाणा खेल विभाग द्वारा वेटलिफ्टिंग की नर्सरी स्थापित की गई है जिसमें खिलाड़ी सुबह शाम वेटलिफ्टिंग का अभ्यास कोच सुमित दहिया की देखरेख में करते हैं। (Kharkhoda News)

डॉक्टर सुबोध दहिया ने हिमांशु को बधाई देते हुए कहा कि हिमांशु एक बेहतरीन वेटलिफ्टर है यह भविष्य में 2026 में होने वाली कॉमनवेल्थ प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेगा। अन्य खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी जिम करते हैं वह अपना ध्यान वेट लिफ्टिंग में लगाएं तो आसानी से वेट लिफ्टिंग में पदक प्राप्त कर सकते हैं।  हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय कुशल प्रशिक्षण, अपनी कठोर मेहनत, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं मिल रही हैं। हिमांशु ने बताया कि विद्यालय का अपना कृषि फॉर्म व दूध डेयरी है जिसके फलस्वरूप उन्हें छात्रावास में उत्तम डाइट मिलती है जो कि उनके पदक प्राप्त करने में विशेष भूमिका निभाती है।

यह भी पढ़ें:– अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राहुल ने खोला कांस्य पदक से खाता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here