वाद-विवाद प्रतियोगिता में पूर्व, परमजीत, हार्दिक व तेजस रहे प्रथम

Kharkhoda News
ताप स्कूल में हिन्दी व अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। प्रताप स्कूल (Pratap Singh) में हिन्दी व अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में दो-दो विद्यार्थियों की टीम बनाई गई। एक ने पक्ष में तथा दूसरे ने विपक्ष में अपने तर्क दिए। वाद-विवाद प्रतियोगिता के विषय ऑनलाइन शिक्षा, इंटरनेट, विज्ञान वरदान या अभिशाप, इंटरनेट वरदान या अभिशाप, सृजनात्मकता और ज्ञान में कौन महत्तवपूर्ण रहे। विद्यार्थियों द्वारा उपरोक्त विषयों के संदर्भ में पक्ष व विपक्ष की दी गई प्रस्तुती बहुत ही सुंदर रही। Kharkhoda News

एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व डॉ दीपिका दहिया ने प्रतियोगिता के बीच-बीच में विद्यार्थियों से विषय से संबंधित प्रश्न भी किए जिनके पक्ष व विपक्ष में विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर जवाब देते अपनी प्रस्तुती दी। हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता में पूर्व, परमजीत ने पहला, छवि व पारूल ने दूसरा, हीना व नैंसी ने तीसरा, संध्या, तृषा, महक व रीया ने चौथा स्थान, अंग्रेजी डिबेट में हार्दिक व तेजस ने पहला, दिव्यांजलि व सनाया ने दूसरा, महक व कीर्ति ने तीसरा व योगेश व जिशिका ने चौथा स्थान प्राप्त किया। Kharkhoda News

प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व मिडल प्रभारी पूजा दहिया ने विजेता विद्यार्थियों को जीतने पर बधाई दी। मिडल प्रभारी पूजा दहिया ने विद्यार्थियों को पाठ्य सहगामी गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से हमारे अंदर छिपी प्रतिभा उजागर होती है। साथ ही साथ हमें अनुभव भी प्राप्त होता है जो भविष्य में हमारे लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होता है।

यह भी पढ़ें:– पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तीन साल की सजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here