पाक में नापाक करतूत, हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर दागे

Hindu temple attacked in pakistan

हिंदुओं के घरों पर अंधाधुंध फायरिंग, कराची में माता मंदिर गिराया

कराची। Hindu temple attacked in pakistan: रविवार सुबह पाकिस्तान स्थित सिंध के काशमोर में एक हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर दाग कर तहस-नहस कर दिया गया। हमलावरों ने मंदिर और आसपास रहने वाले हिंदुओं के घरों पर भी अंधाधुंध फायरिंग की। गोलियों की आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक हमलावर फरार हो गए। बता दें कि पाकिस्तान में 48 घंटे में हिंदू मंदिर तोड़ने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले कराची में गत शुक्रवार रात 150 साल पुराना हिंदू मंदिर ढहा दिया गया था। Hindu temple attacked in pakistan

स्थानीय लोगों ने बताया कि माता मंदिर को भी रात में बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया। उस वक्त इलाके में बिजली नहीं थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार रविवार को हमले के दौरान मंदिर बंद बताया जा रहा था, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। हमलावरों ने मंदिर के पास रहने वाले हिंदुओं के घरों पर भी हमला किया।

जानकारी के अनुसार शुरूआती जांच में 8 से 9 हमलावरों के होने की सूचना है। पुलिस उनकी तलाशी के लिए सर्च आॅपरेशन चला रही है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मंदिर बागड़ी समुदाय की ओर से आयोजित किए जाने वाले धार्मिक सेवाओं के लिए हर साल खुलता है। Dacoits attack Hindu temple

वहीं कराची के लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात कुछ लोग बुलडोजर लेकर आए और मारी माता मंदिर की बाहरी दीवारों और मेन गेट को छोड़कर भीतर से पूरा मंदिर तहस-नहस कर दिया। पाकिस्तानी न्यूज पेपर डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक जब मंदिर को ढहाया जा रहा था, तब मंदिर ढहाने वालों को सुरक्षा देने के लिए पुलिस तैनात थी।

यह भी पढ़ें:– Himachal Pradesh Flood 2023: हिमाचल प्रदेश में फिर बादल फटने से मची भारी तबाही