Body Donation: अनूपगढ़। बांडा कालोनी निवासी हीरा लाल इन्सां चिकित्सा रिसर्च के लिए देहदान कर अमर हो गए है। हीरालाल की अंतिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए परिजनों ने चिकित्सा रिसर्च के लिए सोमवार को व्यास मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल जोधपुर को देहदान किया। इस दौरान बेटियों पौत्रियों व पुत्रवधू ने अर्थी को कंधा देकर डा. एमएसजी के बेटा बेटी एक समान होने का संदेश देते हुए अपना कर्तव्य पूरा किया। Anupgarh News
इस अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार प्रेमी समिति के सेवादारों सहित परिवार के रिश्तेदार व ग्रामीण उपस्थित रहे। हीरालाल के पुत्र रामेश्वर लाल, कृष्ण लाल व अनिल कुमार ने बताया कि मेरे पिता हीरालाल 83 वर्ष ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए चिकित्सा रिसर्च के लिए देहदान करने का प्रण ले रखा था। उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी ने जीवन काल में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार के रूप में मानवता की सेवाएं दी। रविवार को मालिक की गोद में विराजने के बाद भी हम सभी परिवार जिन्होंने सर्वसम्मति से पिता हीरालाल का देहदान व्यास मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल जोधपुर को
चिकित्सा रिसर्च हेतु कर दिया। इस अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने हीरालाल इन्असां अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा हीरालाल तेरा नाम रहेगा देहदान महादान के नारो से गांव की गलियां गुंजायमान कर दी। ग्राम पंचायत सरपंच देवेन्द्र सिंह ने भी हीरालाल के देहदान करने को महान कार्य बताया।85 मेंबर रमेश कुमार, आत्मा राम बिल्लू ग्रोवर , नश्तर सिंह, रमेश सेवादार बख्तावर सिंह , जसवंत सिंह , लोकेश छाबड़ा , निर्मल सिंह , नौरंग लाल, बलविंद्र सिंह , अनभोल सिंह मंदर सिंह, जसपाल सिंह , गुरजंट सिंह, बलतेज सिंह, भूपेंद्र इन्सां दर्शन सिंह व लखविंदर सिंह सहित गांव के गणमान्य नागरिक व रिश्तेदार उपस्थित रहे। Anupgarh News
Budharwali: राजस्थान में मानव सेवा को समर्पित रहा स्थापना माह का भंडारा