हिसार यूथ वीरांगनाएं इकाई ने किया रक्तदान

Blood Donation

हमारा एक यूनिट रक्त बचा सकता है तीन जिंदगियां: वीना इन्सां

हिसार (सच कहूँ/सरदाना)। सिविल हॉस्पिटल हिसार में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें वीरांगनाओं ने बहुत ही गर्व दिल से खूनदान किया तथा समाज के प्रति अपना एक फर्ज अदा किया। वीरांगनाओं द्वारा 15 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। वीरांगनाओं का मानना है कि खूनदान करने से कोई भी शारीरिक कमजोरी नहीं आती। अगर डाइट का अच्छे से ध्यान रखा जाए तो वह एक हफ्ते में ही खून की पूर्ति हो जाती है। डॉ. सुशील (इंचार्ज) ने वीरांगनाओं के उत्साह को देखकर उनकी सराहना की।

Blood Donation

यूथ वीरांगना वीना ढिंगड़ा ने कहा कि खूनदान महादान है। हमारा एक यूनिट ब्लड तीन लोगों की जिंदगी बचा सकता है। और साइंटिस्ट भी अभी तक खून बनाने में असफल रहे हैं। अत: हमें हर 3 महीने के बाद ब्लड डोनेट जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं वीना, रजनी, ज्योति, गरिमा, संध्या, सुनीता, प्रियंका, मंजू, रेनू व अन्य वीरांगनाओं ने ब्लड डोनेट किया। इसके साथ ही वीरांगनाओं से मोटिवेट होकर दिलीप, पंकज व अंकित ने भी खूनदान किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।