हिस्ट्रीशीटर इनाम धुरी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

Kairana
Kairana हिस्ट्रीशीटर इनाम धुरी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

कैराना। हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी को कैराना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी पर वार्ड संख्या-11 के सभासद रईस अहमद के घर में घुसकर फायरिंग करने का आरोप है। इनाम धुरी कैराना नगरपालिका के वार्ड संख्या-28 से निर्वाचित सभासद विनी चौधरी का पति है।

विगत एक अप्रैल को नगरपालिका के वार्ड संख्या-11 से निर्वाचित सभासद रईस अहमद निवासी मोहल्ला आलकलां कस्बा कैराना ने कैराना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि कस्बे के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी इनाम उर्फ धुरी व अन्य ने उसके आवास पर पहुंचकर अवैध असलहे से फायरिंग की थी। वहीं, एसपी शामली ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को मामले की जांच करके आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े नौ बजे कोतवाली पुलिस ने सभासद के आवास पर फायरिंग की घटना में वांछित आरोपी इनाम उर्फ धुरी को अलीपुर के जंगल में हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया, जबकि घटना में लिप्त एक अन्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस व बिना नंबर प्लेट की एक बाइक बरामद हुई है। आरोपी इनाम उर्फ धुरी कैराना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। वह नगरपालिका के वार्ड संख्या-28 से निर्वाचित सभासद विनी चौधरी का पति है।

महिला सभासद ने वीडियो जारी करके लगाए आरोप

नगरपालिका परिषद कैराना के वार्ड संख्या-28 से निर्वाचित महिला सभासद विनी चौधरी ने शुक्रवार को एक वीडियों जारी किया था, जिसे उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर वायरल किया है। आरोप है कि नगर का एक सभासद व एक अन्य व्यक्ति उसके पति इनाम से रंजिश रखते है, जिसके चलते उसके पति के विरुद्ध पूर्व में भी झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसका पति कस्बे में ही स्थित अपनी मार्किट में गया था। जहां पर कई लोगो ने मिलकर उसके साथ में मारपीट की। महिला सभासद ने पुलिस-प्रशासन पर भी उक्त लोगो का साथ देने के आरोप लगाए है।