हमसे जुड़े

Follow us

16.5 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More

    Income Tax Raid: आगरा में मिला नोटों का जखीरा! गिनते गिनते थक गए अधिकारी!

    Agra News
    Income Tax Raid: आगरा में मिला नोटों का जखीरा! गिनते गिनते थक गए अधिकारी!

    Income Tax Raid: आगरा (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के ताज नगरी आगरा में आयकर विभाग की टीम ने एमजी रोड़ पर जूता कारोबारियों बीके शूज, धाकरान के मंशु फुटवियर और हींग की मंडी के हरमिलाप ट्रेडर्स पर एक साथ छापा मारा। छापेमारी की सूचना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई में विभाग को करीब 60 करोड़ रुपए की नकदी मिली। गिनती के लिए बैंकों से नोट गिनने की मशीनें मंगवाई गई। इस दौरान इन घरों से किसी को बाहर नहीं निकलने दिया गया। बताया जा रहा है कि नोटों के बंडल गद्दों में भरे थे। अफसरों ने नोट गिनने की मशीन मंगाई है। साथ ही कई डॉक्यूमेंट्स भी मिले हैं। जिनमें टैक्स चोरी की बात सामने आई है। Agra News

    मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जांच टीम की 12 से ज्यादा टीमें कार्रवाई में लगी हुई हैं। कारोबारियों के पास से भारी मात्रा में जमीन में निवेश, सोने की खरीद की जानकारी भी मिली है। इनर रिंग रोड के पास कारोबारियों ने बड़ा निवेश किया है। अलग-अलग कारोबारियों के यहां छापा मारने के बाद करीब 60 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ। अधिकारियों को सबसे ज्यादा 500 रुपये के नोट मिले थे। अधिकारियों ने पहले हाथों से नोटों की गिनती की। लेकिन जब नोटों का पहाड़ लग गया तो फिर नोट गिनने के लिए कुछ मशीनें मंगवाईं। रात में 10 से ज्यादा नोट गिनने की मशीनें मंगाई गई थी।

    लैपटॉप, मोबाइल में छिपे हैं राज | Agra News

    आयकर विभाग के अधिकारियों ने तीनों जूता कारोबारियों के प्रतिष्ठानों से लैपटॉप, कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त कर लिए और उनसे डेटा भी निकाल लिया। रसीदें और बिल के साथ स्टॉक रजिस्टर की जांच में कई हैरान कर देने वाली जानकारियां मिली। एक प्रतिष्ठान के संचालक ने अपने आईफोन का लॉक नहीं खोला। उसमें लेनदेन के कई राज छिपे होने की संभावना जताई गई है। Agra News

    MS Dhoni retirement: हार से हताश एमएस धोनी जल्द लेंगे संन्यास?

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here