होली के रंग में सियासत की खुशबू!

Holi, Colors, Politics, Rajkumar Saini, Subhash Batra 

प्रदेश की राजनीति में बड़ी उठा-पटक के संकेत
दे गई सैनी-बतरा की मुलाकात

सच कहूँ/नवीन/रोहतक।

हरियाणा की राजनीति किस ओर कदम रखेगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन जिस तरह के घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं, उससे लगता है कि हरियाणा की राजनीति में बड़ी उठा-पटक हो सकती है। इसका नजारा वीरवार को पूर्वमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्त सुभाष बतरा के घर देखने को मिला।

जब भाजपा के सांसद राजकुमार सैनी बतरा से मुलाकात करने पहुंचे और बंद कमरे में दोनों ने बातचीत की। हालांकि दोनों का कहना है कि होली मिलन पर यह एक शिष्टाचार की मुलाकात थी और वे दोनों पुराने मित्र हैं, लेकिन दोनों का यह जरूर कहना था कि राजनीति में संभावानाएं समय तय करता है।

राजकुमार सैनी भाजपा पार्टी के कुरूक्षेत्र से सांसद हैं और अपनी नई पार्टी जल्द बनाने की घोषणा कर चुके हैं। वीरवार दोपहर भाजपा सांसद राजकुमार सैनी पूर्व मंत्री सुभाष बतरा के घर पहुंचे और उनसे बंद कमरे में मुलाकात की। इन दोनों वरिष्ठ नेताओं की इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

मुलाकात के बाद सांसद सैनी ने कहा कि अगस्त माह में नए राजनैतिक दल को धरातल पर लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार कुछ लोगों के सामने बैकफूट पर रही और प्रदेश जलने को मजबूर हुआ, प्रोपर्टी का नुकसान हुआ, बहुत से लोग मारे गए और सरकार ने आरोपियों को छोड़ दिया। यह एक कबिला व्यवस्था है।

इस प्रकार की कबिला व्यवस्था से छुटकारा दिलाने के लिए वे अपना राजनैतिक दल बना रहे हैं। आरक्षण आंदोलन में हुई हिंसा को लेकर जवाब देते हुए सैनी ने कहा कि चाहे किसी भी पार्टी में हों एक समाज के नेताओं का यशपाल मलिक ने निजी महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि जाट समाज को तो बदनाम किया गया है, लेकिन समाज के राजनैतिक लोग इस मामले में अपनी इच्छा से जुटे हुए थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।