School Holidays: राजस्थान के इस जिले में निजी एवं राजकीय सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी की घोषणा

School Holidays
School Holidays: राजस्थान के इस जिले में निजी एवं राजकीय सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी की घोषणा

रात भर के बाद सुबह भी जारी रहा बारिश का दौर

Rajasthan School Holiday: हनुमानगढ़ (हरदीप सिंह)। जिले में गुरुवार रात्रि से शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार को भी रूक-रूक कर जारी रहा। जिला मुख्यालय सहित जिले भर के कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश हुई। लगातार भारी बारिश को देखते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा पर जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की ओर से निजी एवं राजकीय सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिन का राजकीय अवकाश घोषित कर दिया गया। अवकाश की अवधि में विद्यालयों के स्टाफ को कार्यालय समय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। हालांकि जिला कलक्टर के आदेश जारी होने से पहले कई बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे। School Holidays

छुट्टी के आदेश होने पर बच्चे बारिश के पानी में भीगते हुए घर लौटे। जिला मुख्यालय पर पूरी रात हल्की से मध्यम बारिश हुई। इस लम्बे बारिश के सिलसिले ने जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं बच्चों के लिए यह मौसम खुशियों की सौगात बनकर आया। गली-मोहल्लों में बच्चे बारिश में नहाते, खेलते और मस्ती करते नजर आए। बारिश के चलते कई जगह विद्युत सप्लाई भी बाधित रही। शहर में निचले इलाकों में पानी भर गया। इससे वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर हनुमानगढ़ जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया था।

नोहर में मूसलाधार बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन, निचले हिस्सों में जलभराव

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को दोपहर बाद से ही मौसम का मिजाज बदला और बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। इसके बाद गुरुवार रात्रि को तीव्र मेघगर्जन के साथ रूक-रूक कर अच्छी बारिश हुई। शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी का दौर चला। नोहर कस्बे में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नगर के कुछ हिस्सों में जलभराव भी देखने को मिला, खासतौर पर निचले इलाकों और सार्वजनिक स्थलों पर। कई जगह सड़कें पानी में डूबी रहीं, जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर पालिका की ओर से नालियों की सफाई के दावों की हकीकत भी इस बारिश ने उजागर कर दी।

किसानों के लिए यह बारिश बेहद फायदेमंद मानी जा रही है, क्योंकि इससे खेतों में नमी बनी और खरीफ की फसलों को पर्याप्त पानी मिला। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से जारी किए गए मौसम अपडेट के अनुसार दो अगस्त को राज्य के अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना है। हालांकि, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है। School Holidays

Delhi Weather Update: दिल्ली में तीन दिन और भारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी