
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Haryana School Holiday: जिला फतेहाबाद में लगातार हो रही भारी वर्षा व जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उपायुक्त मनदीप कौर ने जिला फतेहाबाद के खंड भुना, जाखल व टोहाना के अंतर्गत आने वाले सभी राजकीय एवं अराजकीय विद्यालयों में 3 सितंबर से 5 सितंबर तक अवकाश घोषित किया है। Haryana School Holiday
उपायुक्त ने बताया कि बरसात के चलते कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे विद्यालय आने-जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। ऐसे में बच्चों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है। Haryana School Holiday
उपायुक्त के आदेश के बाद डीइओ संगीता बिशनोई ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और उन्हें आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा है और इस दिशा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें:– कैराना में खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर बह रही ‘कालिंदी’