अंबाला सड़क हादसे में भाजपा नेता के बेटे की भयानक मौत

Road Accident
Morena News: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। शुक्रवार देर रात जिले के भानोखेड़ी गांव के पास एक प्रोपर्टी डीलर (भाजपा नेता के बेटे) की सड़क हादसे (Road Accident) में भयानक मौत होने का समाचार सामने आया है। हादसे में प्रोपर्टी डीलर की गर्दन कटकर सीट पर जा गिरी। मौके पर यह हादसा जिसने भी देखा, दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर था।

जानकारी के अनुसार गांव मोहड़ी के भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष साहब सिंह का बेटा परविंदर सिंह बाहर से गांव मोहड़ी वापस लौट रहा था। इस दौरान उसकी एंडेवर कार पेड़ से टकरा कर खेतों में जा गिरी। (Road Accident) इस टक्कर से परविंदर सिंह की गर्दन कटकर कार की सीट पर जा गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि परविंदर कुमार प्रोपर्टी डीलर का कार्य करता है और साथ में ही पुरानी गाड़ियों को खरीदने व बेचने का कार्य करता था।

शुक्रवार को वह अंबाला से गांव मोहड़ी वापिस लौट रहा था। इस दौरान यह हादसा घटित हो गया। उधर परिजन सारी रात परविंदर की राह देख रहे थे। इसी बीच हादसे की सूचना उन्हें मिलती है और सूचना मिलते ही घर में मातम छा जाता है। परिजनों ने बताया कि परविंदर की 2013 में शादी हुई थी। परविंदर अपने पीछे एक बेटी छोड़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here