हौजरी फैक्ट्री में आग, लाखों का माल जलकर राख

  • फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने बुझाई आग
  • आग की चपेट में आकर एक गंभीर

Ludhiana, Raghbeer Singh: स्थानीय बस्ती जोधेवाल के बाल सिंह नगर में एक हौजरी फैक्टरी में अचानक आग लगने से लाखों का माल जल कर राख हो गया। सूचना पा कर फायर ब्रीगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन एक व्यक्ति आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बाद में नजदीक के एक अस्पताल में दाखल करवाया गया।
जानाकारी के मुताबिक बाल सिंह नगर की एक तीन मंजिला इमारत में आरजी फैशन हौजरी नामक फैक्टरी में शनिवार सुबह करीब 4 बजे अचानक आग लग गई। फैक्टरी मालक राम ईशर गोसांई ने बताया कि आग का पता उस समय लगा जब फैक्टरी में सो रहा उस का छोटा भाई बाथरूम करने के लिए उठा। फैक्टरी की दो मंजिलों में आग फैल चुकी थी। आग की लपटें देख कर उस ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पड़ौसके लोग इकठ्टे हो गए। उसके भाई ने लोगों से मिलकर खुद ही आग बुझाने की कोशिश की लेकिन उसका भाई आग की चपेट में आ गया और घायल हो गया। जिसे पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसी दौरान पास ही रहने वाले बलविंदर सिंह ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल की 3 गाडीयों ने कडी मुशक्त के बाद आग पर काबू पाया। फैक्टरी मालक ने बताया कि फैक्टरी में नई जॉकेटें तैयार की जाती थी। फैक्ट्री में पडेÞ तैयार माल के साथ साथ कच्चा माल भी भारी मात्रा में जल कर राख हो गया। आग में फैक्टरी मशीनरी भी जल कर राख हो गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here