गर्म भगोना गिरने से झुलसी बच्ची, मौत

JaiPur, SachKahoon News:  सोडाला थाना इलाके में 13 दिसंबर को गर्म खीर का भगोना गिरने से झुलसी हालत में भर्ती कराई एक मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टक करा परिजनों के हवाले कर दिया। जांच अधिकारी हरिप्रसाद एसआई ने बताया कि बाईस गोदाम इलाके में रहने वाले एडवोकेट वकील की ढाई साल की बच्ची आयषा पर 13 दिसम्बर की शाम को गर्म खीर का भगोना गिर गया था। जिससे वह गम्भीर रुप से झुलस गर्ई। झुलसी हालत में परिजनों ने उसे एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत को गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here