हूती विद्रोहियों ने ड्रोन स्ट्राइक कर इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम किया ‘फेल’!

Israel News
हूती विद्रोहियों ने ड्रोन स्ट्राइक कर इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम किया 'फेल'!

यरूशलम। यमन से आए ड्रोन हमले के बाद बाधित हुआ इजरायल का रामोन एयरपोर्ट अब सामान्य रूप से संचालित हो रहा है। रविवार को हुए इस हमले के कारण कुछ समय के लिए उड़ान संचालन रोकना पड़ा था। सूत्रों के अनुसार, हूती विद्रोहियों ने इजरायल के दक्षिणी हिस्से में स्थित एयरपोर्ट को निशाना बनाया। ड्रोन एयरपोर्ट परिसर में गिरने से इमारत की खिड़कियों को नुकसान पहुंचा और कुछ लोग घायल हो गए। घायलों को पास के शहर ऐलात के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Israel News

इजरायली सेना ने जानकारी दी कि हमले के दौरान देश की बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली ने ड्रोन को पहचान तो लिया था, लेकिन उसे गंभीर खतरा नहीं मानने के कारण जवाबी कार्रवाई नहीं हो सकी। इस घटना ने इजरायल की सुरक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दूसरी ओर, हूती संगठन ने आधिकारिक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की है। उनका कहना है कि यह कार्रवाई गाजा में जारी संघर्ष के जवाब में की गई है। हूती विद्रोही पिछले कुछ समय से लगातार लंबी दूरी की मिसाइल और ड्रोन से हमले कर रहे हैं। इजरायल का कहना है कि उसकी ओर से किए गए प्रत्येक हमले का जवाब सख्ती से दिया जा रहा है और देश की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। Israel News

US Russia relations: ट्रंप के संकेत! रूस के खिलाफ अमेरिका लगा सकता है नए प्रतिबंध