सावधान! कैसे हैकर्स प्राप्त करते हैं आपकी जरूरी जानकारी

Online Fraud
डिजिटल दुनिया में हर पांचवा भारतीय शिकार

(Cyber Crime) आजकल सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहना भी खतरे से खाली नहीं है। सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रियता आप पर ही भारी पड़ सकती है। क्योंकि साइबर क्राइम दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और हैकर्स की नजर हमेशा आप पर ही लगी रहती है कि कब आप पोस्ट डालें और कब वो आपकी उस पोस्ट का फायदा उठाएं।

आप जो अपने यार-दोस्तों की वाह-वाही बटोरने के लिए जरा-जरा सी, छोटी से छोटी एक्टिविटी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। ताकि वो आपके यार-दोस्तों को अच्छी लगे और वो कुछ न कुछ कॉमेंट्स करें, तो इसके लिए जान लीजिए ये पोस्ट डालना आपके लिए महंगी पड़ सकती हैं। सोशल मीडिया के लिए कहा भी गया है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट हमेशा सोच-समझकर डालनी चाहिए। यह सिर्फ इसलिए नहीं कहा गया है कि कोई आपकी इन फोटो का मिस यूज कर सकता है बल्कि इसलिए कहा गया है कि आपकी इन पोस्टों पर साइबर ठगों की हमेशा नजर रहती है कि कब आप अपनी छोटी-छोटी जानकारी उन पोस्टों के बदौलत उन तक पहुंचाएं। Cyber Crime

इन छोटी-छोटी जानकारियों की बदौलत ही हैकर्स आपके बैंक अकाउंट तक पहुंच जाते हैं और जब कोई बड़ा नुकसान हो जाता है तब भी आपको इस बात का अंदाजा नहीं होता कि ये सब कैसे हो गया। क्योंकि आपका ध्यान उस ओर जाता ही नहीं कि आपने कोई पोस्ट ऐसी भी सोशल मीडिया पर डाली है जिसमें आपकी जानकारी साझा की गई है। तभी तो ये कहा गया है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट जरा संभलकर डालें। आइये अब आपको बताते हैं कि कैसे ये हैकर्स आपकी छोटी-छोटी जानकारी इकट्ठा करते हैं और मौका पाने पर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।

वैसे तो हर इंसान अपने दिमाग से चलता है और अपने आपको इतना शातिर भी समझता है कि किसी को पता नहीं लगने देता कि सोशल मीडिया पर वह किस नाम से एक्टिव है। क्योंकि वो अपनी आईडी ही इस हिसाब से बनाता है कि उसमें नाम वगैरह सब अलग सा रोचक सा डाल देता है लेकिन मान लीजिए कभी आपने सोशल मीडिया पर कोई एक पोस्ट डाला, जिसमें आपके यारे-प्यारे, भाई-बंधु, मित्र आपको असली नाम से पुकार देते हैं और आपको भी ये याद नहीं रहता कि आपने अपनी आईडी किसी दूसरे नाम से बना रखी है और यहीं पर हैकर्स आपकी इस पोस्ट से आपकी जानकारी इकट्ठी कर लेता है और आपके नाम की पुष्टि कर लेता है। Cyber Crime

दूसरा आप अपनी परीक्षा के बाद आने वाले रिजल्ट की या अपने सर्टीफिकेट्स की कुछेक फोटो अपने दोस्तों को दिखाने के उद्देश्य से कि देखो मेरा रिजल्ट कितना अच्छा आया है, या मेरे इतने मार्क्स आए हैं, डाल देते हैं। हैकर्स इन्हीं फोटो के माध्यम से आपकी प्रोफाइल पर जाएगा और आपका टीसी नंबर निकाल कर आपकी जानकारी इकट्ठी कर सकता है। एक अन्य पोस्ट के अनुसार बताएं तो आप अपने घर के बाहर खड़े होकर अपनी या अपने परिवार के साथ सेल्फी लेते हैं और वो पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं जिसमें आपके घर की नंबर प्लेट भी दिख रही होती है। तो इस तरह से आप अपने घर का पता साइबर हैकर्स को फायदा उठाने के लिए दे देते हैं। कई बार हंसी-खेल में अपने यार-दोस्तों के साथ जाने-अंजाने में फोटो खिंचवाते समय आपका एटीएम कार्ड या कोई अन्य जरूरी कागजात उसमें आ जाते हैं जिससे हैकर्स आसानी से आपकी जानकारी जुटा सकता है।

इसी प्रकार बर्थडे पर ली गई फोटोज में आप जो केक काटते हैं उसमें आप अपनी उम्र के अनुसार मोमबत्ती भी लगाते हैं या अपनी उम्र के हिसाब से उन अंकों वाले गुब्बारे के साथ पकड़कर फोटो खिंचवाते हैं और सबसे पहले आप अपनी उन्हीं बर्थडे केक या गुब्बारों की फोटो शेयर करते हैं, जिनसे हैकर्स को आपकी उम्र की जानकारी मिल जाती है। वो ऐसे कि जिस दिन अपने बर्थडे की फोटो पोस्ट करते हैं तो हैकर्स उनसे आपकी बर्थ डेट का पता लगा सकते हैं।

इन सब बातों का अंदाजा भी आपको नहीं लगता कि कब आपने अपनी सारी जानकारी हैकर्स को दे दी है। क्योंकि इन सब पोस्टों के अनुसार आपका नाम, एटीएम कार्ड नंबर, जन्म तिथि और घर का एड्रेस इत्यादि सब हैकर्स के पास मौजूद है। तो इस अवस्था में आप अंदाजा लगा लें कि क्या हैकर्स आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकता? ये सोचने वाली बात है। इसलिए तो कहा गया है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट हमेशा सोच समझकर डालनी चाहिए।

पोस्ट डालते समय ध्यान देने योग्य जरूरी बातें | Cyber Crime

कहते हैं कि जल्दबाजी में किए गए हर कार्य गलत हो जाते हैं, यही बात सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के दौरान भी लागू होती है। आप सोशल मीडिया पर जब भी पोस्ट डालो तो पोस्ट डालने से पहले अच्छी तरह से जांच लें कि आपकी उस फोटो में आसपास या दूर-दूर तक कोई ऐसी जानकारी तो नहीं है जिसका फायदा हैकर्स उठा पाएं।

इन जरूरी जानकारी में आपके दस्तावेज, घर का एड्रेस या आस पास कोई अलमारी, तिजोरी आदि कुछ भी हो सकती है जिनसे हैकर्स या कोई अपराधी आपकी इन फोटोज से अंदाजा लगा लेता है कि आप कितने धनवान हैं या आपके घर की आर्थिक स्थिति कैसी है या आपकी उन फोटो के सहारे अपराधी आपकी गली, मोहल्ले में आकर आस-पास से ये जानकारी जुटा सकता है कि आपके घर की स्थिति कैसी है।

सचेत रहना आवश्यक

आपको सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो सबसे पहले आप अपनी प्रोफाइल को पब्लिकली न करके प्राइवेट रखनी चाहिए ताकि कोई अंजान व्यक्ति पोस्ट न देख पाए और आपकी उन पोस्टों से गलत फायदा ना उठा पाए। क्योंकि क्या होता है कि अगर अपकी प्रोफाइल पब्लिकली होती है तो आपका कोई यारा-प्यारा मित्र उस फोटो पर कुछ कॉमेंट्स करेगा जिससे वो पोस्ट उससे जुड़े लोगों तक पहुंच जाएगी और जिससे कोई दूसरा भी देखकर उससे फायदा उठा सकता है। इसलिए अपनी प्रोफाइल हमेशा प्राइवेट रखें।

सोशल मीडिया पर आप सिर्फ उन्हीं लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें जिन्हें आप अच्छी तरह जानते हैं। क्योंकि बता दें कि साइबर ठगों की नजर हमेशा आप पर बनी हुई है, वो कभी भी आपकी पोस्ट का फायदा उठा सकते हैं। इसलिए अगर आप को सोशल मीडिया पर ज्यादा पोस्ट शेयर करने का शोक हैं तो अपनी इस शोक को कंट्रोल करें और ऐसी वैसी कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने से बचें जिसमें आपकी निजी जानकारी हो और बाद में आपको भारी नुकसान उठाना पड़े। Cyber Crime

यह भी पढ़ें:– सोलर वाटर पंप के लिए 12 जुलाई तक करें आवेदन