Rajasthan Railways: कैसे आज राजस्थान के इस लड़के ने बचा ली हजारों की जान, ट्रेन में बैठे थे हजारों यात्री

Rajasthan Railways
Rajasthan Railways

Rajasthan Railways: श्रीगंगानगर। जिला के एक नागरिक ने वर्षा से रे लाइन में बने खड्डे तक पहुंच रही रेल को अपनी लाल शर्ट लहराकर रूकवाया। संजय कुमार पुत्र जयपाल मेघवाल निवासी निनान, तहसील भादरा ने सतर्कता व अदम्य साहस का परिचय देकर एक संभावित रेल- हादसे को टाला है।
नागरिक संजय कुमार ने जाखोद खेड़ा- मंडी आदमपुर लाइन पर किलोमीटर 170 /12-14 के मध्य अत्यधिक वर्षा के कारण, पानी के बहाव से हुए गड्ढे को देखा। इस पर संजय कुमार ने संभावित दुर्घटना को टालने के उद्देश्य से रेल लाइन पर खड़े होकर दोनों दिशाओं में देखा तो पाया कि एक ट्रेन (54782,रेवाड़ी-भटिंडा) हिसार की तरफ से आ रही है। ट्रेन को आती देखकर संजय कुमार ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत अपनी लाल रंग की शर्ट को निकाल कर उसकी हवा में लहराते हुए ट्रेन की तरफ दौड़ा एवं लोको पायलेट को रुकने का इशारा किया। इस पर लोको पायलट ने ट्रेन की गति को नियंत्रित कर घटनास्थल से पहले ही रोक दिया ततपश्चात ट्रेन मैनेजर द्वारा कंट्रोल को सूचना दी गई इस पर कटाव की तुरंत मरम्मत कर ट्रेन को सुरक्षित व नियंत्रित गति से निकाला गया।
इस प्रकार नागरिक द्वारा असाधारण सतर्कता और साहस का परिचय देते हुए रेल संचालन में मदद की। संजय कुमार द्वारा किए गए इस साहसिक कार्य के लिए वे निःसंदेह सराहना के पात्र हैं। उनका यह कृत्य न केवल एक उदाहरणीय नागरिक कर्तव्य है, बल्कि इससे समाज में जागरूकता और उत्तरदायित्व की भावना को भी बल मिलता है।