सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए HPV वैक्सीन है सबसे प्रभावी सुरक्षा : डॉ. अभिनव तोमर”

Baghpat
Baghpat सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए HPV वैक्सीन है सबसे प्रभावी सुरक्षा : डॉ. अभिनव तोमर”

बागपत संदीप दहिया। प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिनव तोमर ने महिलाओं में तेजी से बढ़ रहे सर्वाइकल कैंसर (बच्चेदानी के मुंह का कैंसर) को लेकर विस्तृत जानकारी दी और इसके बचाव के लिए समय पर वैक्सीन को अत्यंत आवश्यक बताया। डॉ. तोमर ने बताया कि भारतीय महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर दूसरा प्रमुख कैंसर है और इसका मुख्य कारण HPV (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) होता है। हर साल लाखों महिलाएं इस बीमारी का शिकार हो जाती हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि यह पूरी तरह रोके जाने योग्य कैंसर है। उन्होंने कहा कि केवल एक छोटा सा कदम HPV वैक्सीन महिलाओं को इस घातक बीमारी से बचा सकता है।”

HPV वैक्सीन है 100% सुरक्षित और प्रभावी

डॉ. तोमर ने बताया कि गार्डासिल (Gardasil) और सर्वावेक (Cervavac) नाम से उपलब्ध यह वैक्सीन दुनिया भर में भरोसे के साथ प्रयोग की जाती है। 9 से 45 वर्ष की महिलाओं को इसकी दो डोज अवश्य लगवानी चाहिए। इससे भविष्य में सर्वाइकल कैंसर के संभावित खतरे को काफी हद तक रोका जा सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुषों को भी HPV वैक्सीन लगवानी चाहिए, क्योंकि यह उन्हें ओरल कैंसर,थ्रोट कैंसर, तथा जननांगों से जुड़े कैंसर से बचाव प्रदान करती है।

बहन, बेटी और पत्नी की सुरक्षा के लिए उठाये समय पर कदम

डॉ. अभिनव तोमर ने अपील की कि आज ही अपनी बहन, बेटी और पत्नी की सुरक्षा के लिए डॉक्टर से परामर्श लें और HPV वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया शुरू करें। बीमारी से लड़ने से बेहतर है कि समय रहते उससे बचाव कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जागरूकता, समय पर जांच और वैक्सीन—तीनों ही कदम कैंसर की रोकथाम में सबसे प्रभावी हथियार हैं।