दुकानदार की कनपटी पर पिस्टल लगाकर साथियों के साथ दिया था वारदात को अंजाम, गिरफ्तार

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। डीजे-किरयाना की दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट करने व कनपटी पर पिस्टल तानकर लूटपाट करने के प्रकरण में टाउन थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी थाना का हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी है। Hanumangarh News

पुलिस आरोपी से बरामदगी के प्रयास कर रही है। टाउन पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि 4 मई को सुबेगसिंह उर्फ काली पुत्र भजनसिंह (38) निवासी वार्ड 27, अम्बेडकर कॉलोनी ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की कि वह वाल्मीकि चौक पर डीजे व किरयाना की दुकान करता है। तीन मई की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे बिट्टू उर्फ जसपाल पुत्र पप्पू निवासी लोहिया कॉलोनी व शाहरूख खान निवासी गली नम्बर छह नई आबादी व दो अन्य व्यक्तियों ने उसकी दुकान में घुसकर मारपीट की व गालियां निकाली। Hanumangarh News

कनपटी पर पिस्टल लगाकर दुकान के गल्ले से करीब 8000 से 8500 रुपए नकद निकाल लिए। किसी को कुछ बताने पर गोली मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी कस्वां के अनुसार मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई दरियासिंह के सुपुर्द की। तफ्तीश के दौरान घटनाक्रम सही पाया गया। इस प्रकरण में बिट्टू उर्फ जसपाल पुत्र पप्पू निवासी लोहिया कॉलोनी, टाउन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बिट्टू थाना का एचएस है। साथ ही हार्डकोर प्रवृत्ति का व्यक्ति है। आरोपी से बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। Hanumangarh News

Supreme Court: केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here