ग्लास फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पाया काबू, लाखों का नुकसान

Firozabad
Firozabad ग्लास फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पाया काबू, लाखों का नुकसान

फिरोजाबाद । थाना टूंडला क्षेत्र के राजा के ताल इलाके में कांच की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगाते ही वहां पर काम कर रहे मजदूर जान बचाकर भाग निकले । आग की विकरालता ऐसी थी कि चारों तरफ धुंए का गुबार कई घंटे तक बना रहा । इधर आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर विग्रेड की गाड़ियों ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक फैक्ट्री का लाखों रुपए का सामान चलकर राख हो गया था।

जानकारी के अनुसार राजा के ताल निवासी प्रदीप गुप्ता की पंकज ग्लास के नाम से कांच की फैक्ट्री है, जिसमें कांच की बोतल बनाई जाती है। रविवार दोपहर के वक्त मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक फैक्ट्री में आग लग गई । आग की विकराल स्थिति को देखकर मजदूर व अन्य लोग जान बचाकर बाहर की तरफ निकले । इधर आग लगने की घटना की जानकारी पर ग्लास फैक्ट्री स्वामी भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर फिरोजाबाद के अलावा शिकोहाबाद तथा टूंडला की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और भीषण आग को करीब एक से डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद काबू पाया । इधर घटना की जानकारी पर सदर विधायक मनीष असीजा के अलावा सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र सिंह, सीओ आदि भी मौके पर पहुंच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here