शुकतिर्थ में मानवाधिकार संगठन ने चलाया स्वच्छता और जन-जागरूकता अभियान

Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News: शुकतिर्थ में मानवाधिकार संगठन ने चलाया स्वच्छता और जन-जागरूकता अभियान

मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/राहुल कुमार प्रजापति)। Muzaffarnagar News: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की मुज़फ्फरनगर इकाई द्वारा मोरना क्षेत्र में बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ जन-जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को साफ-सफाई, स्वास्थ्य और मानव मूल्यों के प्रति जागरूक करना रहा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुकेश गौतम ने कहा | Muzaffarnagar News

मानवाधिकार केवल अधिकारों की बात नहीं करता, यह स्वच्छता, पवित्रता और समाज में समन्वय की भावना को भी बढ़ावा देता है। यदि समाज का प्रत्येक नागरिक अपने गांव, नगर व मोहल्लों को स्वच्छ बनाने में योगदान दे, तो हम कई बीमारियों से बच सकते हैं और एक स्वस्थ, प्रसन्न जीवन जी सकते हैं।

उन्होंने लोगों से पर्यावरण संरक्षण की भी अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए, जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे और भावी पीढ़ी को एक स्वच्छ भविष्य मिल सके। इस अभियान में संगठन के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। अभियान के अंतर्गत सफाई कार्य के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए नारे, पोस्टर और जन-संवाद भी आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा और सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि स्वच्छता और मानवता के इस मिशन को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा। Muzaffarnagar News

यह भी पढ़ें:– मानहानि केस: अमित शाह पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी होंगे चाईबासा कोर्ट में पेश