समाज की वंचितों प्रतिभाओं को उचित मंच देते हुए हुनर फेस्ट सफतापूर्वक सम्पन

(मुम्बई)। ‘हुनर’ लाला लाजपतराय कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, महालक्ष्मी की डीएलएलई यूनिट द्वारा आयोजित 2 दिवसीय इंटरकॉलेज सामाजिक-सांस्कृतिक उत्सव है। यह यूनिट वैधानिक रूप से डिपार्टमेंट ऑफ लाइफलॉन्ग लर्निंग एंड एक्सटेंशन (DLLE), मुंबई विश्वविद्यालय, (एक वैधानिक संस्था) के अंतर्गत आती है।

यह भी पढ़ें:– सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

फेस्ट प्रतिनिधि ने मालवीका ने सच कहूं संवाददाता को बताया कि इस बार डीएलएलई विभाग ने इस प्रतिष्ठित उत्सव के 11 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस मंच की शुरूआत सभी प्रकार की प्रतिभाओं को एक उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से की गयी थी। यह इस सोच को बल देता है कि किसी को भी संसाधनों की कमी के कारण पीछे नही छोड़ा नहीं चाहिए। अपने सांस्कृतिक मूल्यों में गहरी आस्था के साथ यह उत्सव विभिन्न गैर सरकारी संगठनों और नगरपालिका स्कूलों के जरुरतमंद छात्रों को सहयोग के जरिए विभिन्न कॉलेजों के स्नातक छात्रों के लिए इस नेक कार्य के लिए दरवाजे खोलता है।

इस वर्ष हुनर की थीम “आधुनिक भारत का विजन” रखी गयी थी।

मालवीका ने आगे कहा कि हमारे विभाग का मानना है कि आज की युवा पीढ़ी में अपनी सांस्कृतिक शिक्षा को बनाए रखने की भावना है, बस हर प्रतिभा को थोड़ी पहचान की जरूरत है। फैकल्टी इंचार्ज डॉ. मीनम सक्सेना और विशाखा वालिया के मार्गदर्शन में आयोजित देश के इन छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच देने के लिए हुनर ने 24 और 25 फरवरी, 2023 को “ईच वन, टीच वन” एनजीओ के कई कॉलेजों और छात्रों के लिए अपने दरवाजे खोले।

दिन 1 प्रबंधन दिवस

24 फरवरी, 2023 को टीम हुनर ने विभिन्न शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक, शाब्दिक और फाइन आर्ट्स आदि कार्यक्रमों की मेजबानी की जिन्हें डॉ. महालक्ष्मी कुमार, फेमिदा शेख, डेलवीन तारापोर और जय बाने द्वारा जज किया गया। सभी टीम्स बहुत उत्साही थी व उन्होंने कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिया।

दिन 2 सांस्कृतिक दिवस

25 फरवरी, 2023 को, टीम हुनर ने सभी 3-श्रेणियों, इंटरकॉलेज, इंट्राकॉलेज और एनजीओ और इंटरकॉलेज और इंट्राकॉलेज के छात्रों के लिए सोलो सिंगिंग इवेंट के साथ-साथ म्युनिसिपल स्कूल के छात्रों के लिए एक गायन प्रतियोगिता और ड्राइंग प्रतियोगिता की मेजबानी की। दुसरे दिन के उत्सव का उद्घाटन माननीय मुख्य अतिथि अतुल इंगले, (डी-एलिमेंट डांस के संस्थापक) द्वारा किया गया। वह पूर्व छात्र सन्मीत चंडोक, जानवी चौरसिया और रिया कंसारा के साथ एकल नृत्य कार्यक्रम के जज भी रहे।

कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. नीलम अरोड़ा ने इस आयोजन सराहते हुए छात्रों के साथ अपने अमूल्य विचार साझा किये। उन्होंने कहा कि, “सीखना कभी खत्म नहीं होता, व्यक्ति को जीवन के सभी चरणों में सीखते रहना चाहिए”। बता दें, प्रथमेश शुक्ला और दर्शील पोपट के नेतृत्व में एलएस रहेजा कॉलेज ने सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का टाइटल जीता और भवन कॉलेज से स्वराज सावले को सर्वश्रेष्ठ छात्र प्रबंधक का पुरस्कार दिया गया। सही अर्थों में बात करें तो हुनर 23 अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहा तथा टीम हुनर अपने सभी सहयोगियों का धन्यवाद करती है। बता दें, राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूं हुनर 23 फेस्ट में मीडिया पार्टनर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here