Etawah: छेड़खानी से आहत छात्रा ने खाया ज़हर, ऊसराहार प्रभारी को निलंबित करने की मांग

Etawah News
Etawah: छेड़खानी से आहत छात्रा ने खाया ज़हर, ऊसराहार प्रभारी को निलंबित करने की मांग

छेड़खानी से आहत छात्रा ने खाया ज़हर, इलाज के दौरान मौत, ग्रामीणों में रोष

इटावा (उत्तर प्रदेश)। इटावा जनपद के ऊसराहार थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय बीएससी की छात्रा ने कथित तौर पर एक युवक द्वारा बार-बार की जा रही छेड़खानी और धमकियों से परेशान होकर ज़हरीला पदार्थ खा लिया। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान शुक्रवार को छात्रा की मृत्यु हो गई। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पहले ही थाना पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन समय पर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए शव को घर में रखकर थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की। Etawah News

क्या है मामला?

छात्रा की मां के अनुसार, पड़ोस में रहने वाला युवक मोबाइल पर अशोभनीय संदेश भेजता था और मिलने का दबाव डालता था। छात्रा के भाई ने बताया कि 24 अप्रैल को आरोपी ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद 26 अप्रैल को थाने में आरोपी और उसके दो साथियों के खिलाफ तहरीर दी गई, लेकिन कथित रूप से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। रात में आरोपी फिर घर पहुंचा, जिसके बाद आहत होकर छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे तुरंत सैफई ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

प्रशासन की कार्रवाई | Etawah News

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामला संवेदनशील होने के कारण सीओ और एसडीएम स्तर के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

पोस्टमार्टम को लेकर नाराज़गी

परिजनों ने आरोप लगाया कि शव को पोस्टमार्टम हाउस में एक असक्रिय डीप फ्रीजर में रखने की कोशिश की गई, जिससे शरीर की स्थिति और बिगड़ गई। इसके बाद हंगामे के बाद शव को सही फ्रीजर में रखा गया। परिजनों का यह भी कहना है कि मौत के लगभग दस घंटे बाद पोस्टमार्टम कराया गया, जिससे उनका दुख और बढ़ गया। Etawah News

Sambhal Transfers: संभल में पुलिस विभाग में भारी फेरबदल, संभल सीओ समेत तीन सर्किलों में नए चेहरों को…