बच्चों का स्कूल में दाखिला कराने की बात कहने पर पति ने पत्नी की जमकर की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। क्षेत्र के ग्राम चांदपुर पूठी (Chandpur Poothi) निवासी रूमा ने कोतवाली पर तहरीर देकर बच्चों का स्कूल में दाखिला कराने की बात कहने पर पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। तहरीर के अनुसार पीड़िता ने बताया कि उसका पति चंद्र किशन दबंग किस्म का व्यक्ति है। Syana News

बताया कि सोमवार की सुबह पीड़िता ने अपने पति से बच्चों का स्कूल में दाखिला कराने की बात कही थी। आरोप है कि बच्चों का स्कूल में दाखिला कराने की बात कहने पर पति ने अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर पीड़ितों के साथ जमकर मारपीट की। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– प्रदेश में कोई भी मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रोपैथी क्लिनिक नहीं : आयुर्वेद राज्यमंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here