आई.ए.एस. कन्हैया लाल स्वामी ने कृृषि आयुक्त पद का कार्यभार किया ग्रहण

Jaipur News

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय प्रशासनिक सेवा (I.A.S) के वरिष्ठ अधिकारी कन्हैया लाल स्वामी ने बुधवार को कृषि आयुक्त पद का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के बाद कृृषि आयुक्त ने अधिकारियों से परिचय करते हुए विभागीय कार्य प्रणाली पर चर्चा की। Jaipur News

इस दौरान स्वामी ने कहा कि खेती-किसानी से जुड़ी जन कल्याणकारी योजनाओं का काश्तकारों को समय पर फायदा पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कृृषि उत्पादन बढाने के लिए जैविक खेती और नवाचारों को प्रोत्साहित किया जायेगा। राज्य को देश में कृृषि उत्पादन के क्षेत्र में सर्वोपरि स्थान पर लाने के लिए योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जायेगा। इस दौरान अतिरिक्त निदेशक कृृषि (आदान) डॉ0 सुवा लाल जाट, अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) श्री टी.के. जोशी तथा अतिरिक्त निदेशक कृृषि (प्रशासन) श्री हीरेन्द्र कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– श्रीगंगानगर- झालावाड़ सिटी अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here