संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Sanjay Singh

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकतार्ओं ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी के खिलाफ गुरुवार को राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया। आज दिन की शुरूआत में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि ईडी पिछले 15 महीनों से कथित दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले की जांच कर रही है, लेकिन सबूत पेश करने में विफल रही है। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए यह बताने को कहा कि सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी में कितना पैसा बरामद किया गया है।

क्या है मामला

उन्होंने कहा कि एजेंसी को आगे आना चाहिए और देश को इसके बारे में बताना चाहिए। सुश्री आतिशी ने कहा, अगर आपके (भाजपा) पास एक पैंसे का भी सबूत है तो वह देश के सामने पेश करें या फिर राजनीति छोड़ दें। भाजपा पर निशाना साधते हुए दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राज्यसभा सांसद श्री सिंह पर ईडी की कार्रवाई केंद्र सरकार के मन में व्याप्त आगामी लोकसभा चुनाव में हार के डर को दशार्ती है। राय ने कहा, ‘वे सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डालकर चुनाव जीतना चाहते हैं। इससे पहले बुधवार को ईडी ने दिल्ली आबकारी पुलिस मामले में आप नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

उन्होंने बताया कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में इडी ने 10 घंटे से अधिक समय तक श्री सिंह से पूछताछ की थी। सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसौदिया के बाद संजय सिंह आप (Sanjay Singh) के तीसरे नेता हैं जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है। इस बीच, दिल्ली भाजपा नेताओं और कार्यकतार्ओं ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ राजघाट पहुंचे। दिल्ली भाजपा इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया, ‘महात्मा गांधी जी कहा करते थे कि शराब व्यक्ति के शारीरिक और आध्यात्मिक पतन का कारण बनती है, लेकिन यहां दिल्ली में हमने देखा है कि शराब, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नैतिक पतन का कारण बना है।

यह भी पढ़ें:– श्रीगंगानगर- झालावाड़ सिटी अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी