मैं अब कांग्रेस की सदस्य नहीं हूँ, समाज सेवा करना है लक्ष्य: मैडम सिद्धू

Navjot Kaur Sidhu

नवजोत कौर सिद्धू ने अपने निवास स्थान पर की पार्षदों के साथ बैठक | Navjot Kaur Sidhu

  • कहा, अपने विधानसभा हलके की लोगों की लड़ाई लड़ती रहूंगी

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। लगभग चार महीनों की खामोशी के बाद डॉ. नवजोत कौर सिद्धू (Navjot Kaur Sidhu) ने अपने पति पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के विधानसभा क्षेत्र के विकास की बागडोर एक बार फिर संभाल ली है। कई माह बाद डॉ. नवजोत कौर अपने निवास स्थित दफ्तर में बैठीं और लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से अपने समर्थक पार्षदों से फीडबैक लिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में डॉ. सिद्धू ने दो टूक कहा कि वह अब कांग्रेस की सदस्य नहीं हैं। उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। वह अब किसी भी राजनीतिक पार्टी में नहीं हैं। अब उनका एकमात्र लक्ष्य समाज सेवा करना है। एक समाजसेवी की नाते वह पंजाब व अपने विधानसभा हलके की लोगों की लड़ाई लड़ती रहेंगी।

हलके के प्रति मेरी जवाबदेही है | Navjot Kaur Sidhu

एक सवाल के जवाब में डॉ. सिद्धू ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने हलके के पार्षदों के साथ कई बैठक की हैं। इनके द्वारा दी गई फीडबैक के बाद वह हलके की एक-एक सड़क का निर्माण करवाएंगी। वह पूर्वी हलके के लोगों के प्रति जवाबदेह है। यदि सरकार ने इस हलके के विकास के लिए धनराशि जारी न की तो वह पंजाब सरकार के विरुद्ध धरना लगाने से भी पीछे नहीं हटेंगी।

सिद्धू भी अब मंत्री नहीं हैं | Navjot Kaur Sidhu

  • नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने बेबाकी से कहा
  • नवजोत सच बोलने वाले व्यक्ति हैं। वह सच ही बोलेंगे।
  • कुछ मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के कान भर दिए थे, जिस पर कैप्टन अमरिंदर ने विश्वास कर लिया।
  • पंजाब में आई बाढ़ और बटाला में पटाका फैक्टरी में हुए ब्लास्ट में मारे गए
  • लोगों के बारे में सिद्धू के कुछ न बोलने पर डॉ. सिद्धू ने कहा कि सिद्धू अब मंत्री नहीं हैं।
  • सरकार में उनकी कोई पूछ नहीं है। यदि वह इन घटना में मारे गए लोगों के बारे सरकार से कुछ मांगते,
  • तो उनकी मांग पर सरकार कोई ध्यान न देती।
  • इसलिए सिद्धू ने बोलने से गुरेज किया।
  • डॉ. सिद्धू ने कहा कि नवजोत इमरान खान की दोस्ती के कारण पाकिस्तान गए थे।
  • वहां करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण पर अपने विचार रखे थे।
  • अब करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण पूरा हो रहा है।

प्रचार नहीं करने का सवाल सिद्धू से करें | Navjot Kaur Sidhu

विस चुनावों में नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा प्रचार न करने पर डा. कौर ने कहा कि सिद्धू अपनी मर्जी के मालिक हैं। वह चुनाव प्रचार करने क्यों नहीं गए इसका जवाब वह खुद ही दे सकते हैं। सिद्धू अपनी कोई पार्टी बनाने की तैयारी में नहीं है। अभी उनका एरिया अमृतसर पूर्वी है। वह उसी पर ध्यान दे रहे हैं। वह अपने हलके की एक-एक सड़क बनवाएंगी, जिसके लिए सिद्धू बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि उनके हलके के विकास के लिए पैसा नहीं दिया गया तो वह सरकार के खिलाफ धरना भी देंगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।