मैंने कोई गलत काम किया ही नहीं तो डरूं क्यों?

Former, CM, Bhupinder Singh Hooda, CBI, ID, Workers, Repoters

प्लांट आंवटन मामले मेंं सीबीआई द्वारा पूछताछ पर बोले पूर्व सीएम हुड्डा

  • कहा, मैंने नहीं किया कोई गलत काम
  • जांच में होगा दूध का दूध और पानी का पानी

रोहतक(नवीन)। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सीबीआई व ईडी ने प्लांट आंवटन मामले में जो पूछा उसी का जबाव दिया है। आठ घंटे हुई पूछताछ को लेकर पूर्व सीएम ने खुलासा किया कि टीम के अधिकारी उनसे सवाल करते रहे और वह जबाव देते रहे। उन्होंने कोई ऐसा गलत काम नहीं किया, जिससे किसी तरह का डर हो। जांच में दूध का दूध और पानी का पानी होगा।

प्रदेश में भाजपा सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है। बिजली पानी को लेकर चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। प्रदेश में ऐसा माहौल है कि सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। पूर्व सीएम ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि रेवाडी में छात्राएं स्कूल अपग्रेड के लिए नहीं बल्कि असुरक्षा के माहौल से अधिक चिंतित थी।

बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा रोहतक स्थित आवास पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्लाट आंवटन मामले को लेकर उन्होंने ही विधानसभा में जांच की मांग उठाई थी और इस मामले में कोई भी गलत काम नहीं किया गया, जिस तरह से कार्रवाई चल रही है, वह राजनीति से प्रेरित है।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद शादीलाल बतरा, विधायक शंकुतला खटक, पूर्व विधायक कृष्णमूर्ति हुड्डा, संत कुमार, मेयर मेणू डाबला प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

2019 चुनाव के लिए तैयार है कांग्रेस

पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा 2019 की तैयारी कर रही है, जबकि कांग्रेस अभी से चुनाव के लिए तैयार है और यह तय है कि इस बार भाजपा का प्रदेश से सुपडा साफ होगा। शहर में बनने वाले 150 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले ऐलिवेटिड रोड पर भी उन्होंने कहा कि यह योजना के अनुसार काम नहीं किया गया और उसका परिणाम घातक होगा, क्योंकि ऐलिवेटिड रोड़ की नींव पक्की नहीं है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।