हमसे जुड़े

Follow us

16.1 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home कैथल DC Aparajita:...

    DC Aparajita: आईएएस अपराजिता ने संभाला उपायुक्त कैथल का पदभार

    Kaithal News
    Kaithal News: आईएएस अपराजिता ने संभाला उपायुक्त कैथल का पदभार

    वर्ष 2018 बैच की आईएएस हैं अपराजिता, केमिकल इंजीनियरिंग में की है बी.टेक

    कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। DC Aparajita: जिले की नवनियुक्त डीसी आईएएस अपराजिता ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। वे 2018 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। इनका स्थानांतरण स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक पद से बतौर उपायुक्त कैथल में हुआ है। वे कई जिलों में विभिन्न पदों पर सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। डीसी अपराजिता ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उनकी प्राथमिकताओं में है। साथ ही जिले में चल रहे विभिन्न प्रकार के विकास कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों को एक सप्ताह में अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

    डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रत्येक कार्य कानून, नियम और समयबद्धता के अनुसार ही संचालित होगा। फाइलों में अनावश्यक विलंब, जन शिकायतों की उपेक्षा या प्रक्रियाओं में लापरवाही को किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सभी मेहनत, ईमानदारी एवं अनुशासन में रह कर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। यहां पहुंचने पर पुलिस की टुकड़ी द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एडीसी कम सीईओ जिला परिषद सुरेश राविश, कैथल एसडीएम अजय सिंह, डीआईपीआरओ नसीब सिंह सैनी ने कैथल पहुंचने पर उनका स्वागत किया।

    बल्लभगढ़ एसडीएम, फरीदाबाद में एडीसी के पद पर दे चुकी है सेवाएं

    केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक के बाद आईएएस अपराजिता ने बतौर इंजीनियर भी काम किया है। इसके बाद यूपीएससी की परीक्षा पास कर वे वर्ष 2018 बैच में आईएएस बनीं थीं। बनारस की मूल निवासी आईएएस अपराजिता ने सबसे पहले बल्लभगढ़ एसडीएम के तौर पर सेवाएं दीं थीं। इसके बाद वे फरीदाबाद में एडीसी के तौर पर कार्यरत रहीं। वे फरीदाबाद में नगर निगम में सहायक आयुक्त भी रहीं। साथ ही अंबाला में एडीसी के तौर पर भी कार्यभार देख चुकी हैं। आईएएस अपराजिता पंचकूला में बतौर नगर निगम आयुक्त व एडीसी भी रह चुकी हैं। वर्तमान में वे स्वच्छ भारत मिशन में एमडी के तौर पर कार्यरत थीं। जहां से उनका तबादला बतौर कैथल उपायुक्त के तौर पर हुआ है। जिसके तहत उन्होंने मंगलवार सुबह अपना कार्यभार संभाल लिया।

    निवर्तमान डीसी प्रीति का कैथल से यमुनानगर हुआ तबादला | Kaithal News

    जिला में एक वर्ष से अधिक समय तक अपनी सेवाएं देने के बाद निवर्तमान डीसी प्रीति का यमुनानगर में तबादला हो गया है। प्रशासनिक फेरबदल के तहत उनके इस स्थानांतरण के बाद, मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में उन्हें विदाई दी गई और सम्मानपूर्वक गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।

    तबादले के बाद अपनी नई जिम्मेदारी संभालने से पहले, डीसी प्रीति मंगलवार सुबह लघु सचिवालय में आई, जहां उन्हें कैथल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरे सम्मान के साथ विदाई दी। इस अवसर पर एसडीएम अजय सिंह सहित उपायुक्त कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें:– डी पार्क पर चलती गाड़ी में लगी भयंकर आग, चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान