ओमिक्रॉन परीक्षण किट को आईसीएमआर की मंजूरी

ICMR

नई दिल्ली ( एजेंसी)। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोविड के नए स्वरूप ओमिक्रॉन की जांच के लिए एक परीक्षण किट का अनुमोदन किया है। सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि इस किट को व्यापक जांच परख के बाद पिछले सप्ताह मंजूरी दी गयी। इसे जल्दी ही बाजार में उपलब्ध करा दिया जायेगा। इस ओमिश्योर किट का निर्माण टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स ने किया गया है। इस किट का प्रयोग घर पर भी किया जा सकता है। देश में कोविड का संक्रमण फिर से तेजी से बढ़ रहा है। नये स्वरूप ओमिक्रॉन के मामले भी सामने आ रहे हैं। सामान्य रूप से ओमिक्रॉन के संक्रमण की जांच के लिए काफी समय लगता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।