Traffic Rules: खबरदार! नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा किया तो होगी कार्रवाई

Traffic violations

दीपावली के मद्देनजर यातायात शाखा प्रभारी की शहर के व्यापारियों के साथ बैठक

Traffic Rules: हनुमानगढ़। दीपावली त्योहार को मद्देनजर रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देशानुसार यातायात शाखा प्रभारी अनिल चिन्दा ने जंक्शन में रेलवे स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा श्री सिंह सभा प्रांगण में बाजार के व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में दीपावली त्योहार पर सामान को दुकानों के सामने रोड पर नहीं रखने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का आश्वासन दिया। Hanumangarh News

यातायात शाखा प्रभारी अनिल चिन्दा ने बताया कि दीपावली के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए 18 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक जंक्शन बाजार में शहीद भगतसिंह चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक, शहीद भगत सिंह चौक से लेकर बस अड्डा तक चौपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतया बंद रहेगा। इस क्षेत्र में दोपहिया वाहन चालकों का आवागमन पूर्व की भांति रहेगा। दोपहिया वाहन चालक अपने वाहनों को रेलवे स्टेशन रोड पर बने डिवाइडर के दोनों तरफ खड़ा कर सकेंगे जबकि चौपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था संगरिया रोड सरकारी स्कूल के पास दोनों तरफ, राजीव चौक के पास कुमार पेट्रोल पम्प के सामने मोटर मार्केट व पेट्रोल पम्प के पीछे, जंक्शन बस स्टैंड के सामने मान प्लाजा के पीछे खाली जगह पर रहेगी।

मुख्य बाजार में चौपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतया बंद रहेगा

इसी प्रकार टाउन में भी मुख्य बाजार में चौपहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतया बंद रहेगा। चौपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था यातायात शाखा के पीछे पार्किंग स्थल, वाल्मीकि चौक के पास खाली जगह के सामने, दीनदयाल चौक के पास व सुभाष चौक के पास चिल्ड्रन स्कूल के सामने डिवाइडर के पास पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। यातायात शाखा प्रभारी ने वाहन चालकों से अपील की कि, दीपावली त्योहार को मद्देनजर रखते हुए अपने वाहन को सड़क पर व नो पार्किंग जोन में खड़ा नहीं करें। अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। चौपहिया वाहन चालक 18 से 20 अक्टूबर तक बाजार आने-जाने के लिए कम से कम चौपहिया वाहनों का इस्तेमाल करें। बैठक में अशोक व्यास, सुनील बतरा, सतीश चुघ, इन्द्रपाल, अनिल गुप्ता, सुभाष नारंग, विजय बलाड़िया, टोनी गुप्ता सहित कई अन्य व्यापारी मौजूद रहे। Hanumangarh News