गांव विकसित तो देश विकसित- मोनिका दहिया

Kharkhoda News
Kharkhoda News: गांव विकसित तो देश विकसित- मोनिका दहिया

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में सरपंच, ब्लॉक समिति मेंबर, जिला परिषद मेंबर की बैठक को संबोधित करते हुए जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया ने कहा कि यदि हमारे गांव विकसित होंगे तो देश अपने आप में विकसित हो जाएगा। भारतीय जनता पार्टी का भी एक ही लक्ष्य है गांव को विकसित बनाना है। आज क्षेत्र में चारों इंजन की सरकार भी गांव को विकसित करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सफलता का सबसे सही मार्ग एकता में बल होना अति आवश्यक है। यदि हमारे संगठन में एकता होगी तो सफलता अवश्य मिलेगी। Kharkhoda News

इसलिए संगठित होकर 28 दिसंबर की खरखौदा की अनाज मंडी में होने वाली विकास रैली को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर अपने सभी जरूरी काम छोड़कर क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए खरखौदा पहुंचे। उन्होंने कहा कि गांव का सरपंच हो या किसी समिति का मेंबर हो उसे अपने गांव में अपने कार्यकाल के दौरान एक ऐसा काम करना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ियां उस काम को देखकर याद रखें कि यह उस व्यक्ति के द्वारा किया गया था। उन्होंने अभी हाल ही में हिमाचल में हुए प्रशिक्षण शिविर के दौरान हिमाचल में कई गांव का दौरा किया था उस दौरान भी उन्होंने वहां के कई गांव में ऐसी मिसाले देखने को मिली थी। उन मिसालो को अपने क्षेत्र में भी दिखाने के लिए प्रत्येक सरपंच को ऐसा काम करना चाहिए। जिसमें पैसे की भी बचत हो और समय की भी बचत हो। पूर्व अध्यक्ष राजवीर दहिया ने कहा कि गांव में आपसी भाईचारा कायम रहे यही विकास की सबसे बड़ी नींव है।

इसी के बलबूते पर हम अपने समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम कर सकते हैं। इसी लिए हमारे गांव में विकास तीव्र गति से हो सकता है। 28 दिसंबर को विकास रैली में आपसी भाईचारा बनाकर पूरे जोश , उत्साह के साथ लोकप्रिय मुख्यमंत्री का स्वागत करें, और जितने उत्साह से हम रैली में विचार सुनने के लिए पहुंचेंगे उससे ज्यादा मुख्यमंत्री क्षेत्रवासियों को सौगात देने का काम करेंगे। ब्लॉक समिति अध्यक्ष सितेंद्र दहिया ने कहा कि 28 तारीख की रैली आज तक इतिहास में सबसे बड़ी रैली होगी। पूर्व में जितनी भी रैलियां हुई है यह सब रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ देगी और यह रैली नहीं रेला का रूप धारण करेंगी। क्योंकि क्षेत्र वासियो में मुख्यमंत्री के विचार सुनने का बहुत बड़ा उत्साह है। इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष हीरालाल, मार्केट कमेटी के वाइस अध्यक्ष गुलशन ठेकेदार , नरेंद्र दहिया, मनजीत पार्षद, पवन सरपंच, जगबीर आदि व्यक्ति मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– गाजियाबाद में 12वां जाट समाज युवक–युवती परिचय सम्मेलन भव्यता से सम्पन्न