
Canada Work Permit: अनु सैनी। कनाडा दुनिया भर के छात्रों के लिए पसंदीदा देश है, जहां उच्च शिक्षा के साथ जॉब के बेहतरीन अवसर मिलते हैं। भारतीय छात्र भी बड़ी संख्या में यहां डिग्री हासिल कर रहे हैं। कई बार छात्र पढ़ाई पूरी करने के बाद यही सोचकर कनाडा जाते हैं कि उन्हें यहां वर्क एक्सपीरियंस मिलेगा और आगे चलकर स्थायी निवास (PR) का रास्ता आसान होगा। आम तौर पर डिग्री पूरी होने पर छात्रों को पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट यानी PGWP दिया जाता है, लेकिन कुछ परिस्थितियों में यह परमिट नहीं मिल पाता। ऐसे में कई छात्र घबरा जाते हैं, जबकि सच यह है कि उनके पास करियर जारी रखने के अन्य रास्ते भी मौजूद हैं।
GWP क्या होता है और क्यों है ज़रूरी? Canada Work Permit
पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट (PGWP) वह दस्तावेज़ है जो कनाडा में पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों को कानूनी रूप से नौकरी करने की अनुमति देता है। इसकी अवधि 8 महीने से लेकर तीन साल तक होती है और यह स्टूडेंट की डिग्री की अवधि पर निर्भर करती है। इसी परमिट की मदद से छात्र कनाडा में प्रफेशनल एक्सपीरियंस लेते हैं, जो भविष्य में PR के आवेदन के लिए काफी कारगर साबित होता है। PGWP के लिए आवेदन डिग्री प्राप्त होने के 180 दिनों के भीतर करना अनिवार्य है, और कई बार डॉक्यूमेंट या अन्य कारणों से यह परमिट मान्य नहीं हो पाता।
PGWP रिजेक्ट होने पर क्या परेशान होना ज़रूरी है?
अक्सर PGWP न मिलने पर छात्रों को लगता है कि कनाडा में उनके करियर का रास्ता यहीं खत्म हो जाएगा, जबकि ऐसा नहीं है। कनाडा की इमिग्रेशन प्रणाली ऐसी परिस्थितियों के लिए एक वैकल्पिक रास्ता भी उपलब्ध कराती है। इसके माध्यम से छात्र बिना PGWP के भी नौकरी कर सकते हैं और अपना करियर आगे बढ़ा सकते हैं। यह विकल्प Temporary Foreign Worker Program यानी TFWP है, जो विदेशी नागरिकों को कनाडाई कंपनियों में नौकरी करने की अनुमति देता है।
TFWP क्या है और यह कैसे बन सकता है आपका नया विकल्प?
टेंपरेरी फॉरेन वर्कर प्रोग्राम (TFWP) कनाडा सरकार द्वारा संचालित एक प्रोग्राम है, जिसके तहत कंपनियां विदेशों से कर्मचारियों को हायर कर सकती हैं। यह उन छात्रों के लिए सबसे बड़ा सहारा है जिन्हें PGWP नहीं मिला। इस प्रोग्राम के तहत वर्क परमिट पाने के लिए सबसे अहम चीज़ है — एक कनाडाई कंपनी का ऑफर लेटर। इसका मतलब यह है कि जिस कंपनी में आप काम करना चाहते हैं, उसे औपचारिक रूप से आपको नौकरी देने के लिए तैयार होना पड़ेगा।
TFWP के लिए कंपनी को LMIA क्यों लेना होता है?
TFWP के तहत किसी भी विदेशी कर्मचारी को हायर करने से पहले नियोक्ता यानी कंपनी को Labour Market Impact Assessment (LMIA) प्राप्त करना होता है। यह एक आधिकारिक दस्तावेज़ है जो यह साबित करता है कि जिस पद के लिए भर्ती की जा रही है, उसके लिए कनाडा में उचित कैंडिडेट उपलब्ध नहीं है। LMIA मिलने के बाद ही कंपनी विदेशी वर्कर को नियुक्त कर सकती है। एक बार LMIA मंजूर होने पर छात्र आसानी से वर्क परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं और प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ती है।
PGWP नहीं मिला तो TFWP कैसे दिला सकता है नौकरी?
अगर आपका PGWP रिजेक्ट हो गया है, तो TFWP आपके लिए एक मजबूत कैरियर सेफ्टी नेट है। इस प्रोग्राम के तहत वर्क परमिट मिलते ही आप कानूनी रूप से अपनी जॉब शुरू कर सकते हैं। इस दौरान मिलने वाला वर्क एक्सपीरियंस भी आपके प्रोफ़ाइल को मजबूत बनाता है और आगे चलकर PR के आवेदन में भी मदद करता है। हालांकि इस परमिट के तहत आपको उसी कंपनी में काम करना होगा, जो आपको स्पॉन्सर करती है, लेकिन यह आपके कैरियर को सुरक्षित बनाए रखने का एक बढ़िया तरीका है।
क्या करना चाहिए अगर PGWP मिलने में दिक्कत आए?
अगर आपको लगता है कि PGWP को लेकर कोई समस्या हो सकती है, तो तैयारियां पहले से शुरू कर दें। ऐसी कंपनियों की तलाश करें जो विदेशी कर्मचारियों को स्पॉन्सर करती हैं और TFWP के तहत भर्ती करती हैं। अपनी स्टडी पूरी होने तक कनाडाई फॉर्मेट में रिज्यूमे बना लें, नेटवर्किंग बढ़ाएं और उन कंपनियों में आवेदन करना शुरू कर दें, जहां LMIA के आधार पर विदेशी वर्कर्स को हायर किया जाता है।
PGWP नहीं मिला, तो भी करियर नहीं रुकता
PGWP का मंजूर होना छात्रों के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन इसके बिना भी कनाडा में करियर आगे बढ़ाने के विकल्प उपलब्ध हैं। Temporary Foreign Worker Program (TFWP) ऐसा ही एक मजबूत विकल्प है, जो छात्रों को नौकरी करने और भविष्य में PR के लिए अपनी प्रोफाइल मजबूत करने में मदद करता है। आपको बस सही कंपनी, सही मार्गदर्शन और सही समय पर आवेदन की जरूरत होती है। इसलिए PGWP न मिलने पर घबराने की बजाय, इस वैकल्पिक रास्ते पर काम करना शुरू कर दें।














