कौशल एवं ज्ञान आधारित शिक्षा दे रहा इग्नू

12वीं पास विद्यार्थियों के लिए इग्नू में आपार संभावनाएं

करनाल। (सच कहूँ/विजय शर्मा) इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ. धर्मपाल ने बताया कि ऑनलाइन लर्निंग और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग के लिए भारत की सबसे प्रसिद्ध व प्रख्यात केंद्रीय विश्वविद्यालय है इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय (इग्नू)। इग्नू में एडमिशन के लिए साल में दो बार फार्म भरे जाते हैं। पहला जनवरी सेशन के लिए और दूसरा जुलाई सेशन के लिए। जुलाई सेशन की एडमिशन प्रक्रिया अभी जारी है। जो लोग कौशल आधारित और ज्ञान आधारित शिक्षा लेना चाहते हैं उनके लिए इग्नू सबसे उपयुक्त विश्विद्यालय है। इग्नू का उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करके उनके लिए उत्थान के समान अवसर उपलब्ध करवाना है। इग्नू रिमोट एरियाज, गांव देहात के विद्यार्थियों तक गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रही है।

उच्च शिक्षा भी, बेहतर भविष्य भी

निदेशक प्रभारी डॉ. धर्मपाल ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिनको मेरिट के चलते कॉलेज में ऐडमिशन नहीं मिला हो या किसी भी कारण से वो रेगुलर कॉलेज और विश्विद्यालय में नहीं जा सकते तो, वो विद्यार्थी आसनी से
इग्नू में पढ़ाई कर डिग्री हासिल कर सकते हैं। जॉब करने वाले कैंडिडेट भी आसनी से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकते हैं और इग्नू के किसी भी पाठ्यक्रम में एडमिशन लेकर अपना भविष्य भी संवार सकते हैं।

यहां शिक्षा देने का मैथड़ सबसे अलग

इग्नू की पढ़ाई का तरीका बाकी यूनिवर्सिटीस से कफी अलग है, इस यूनिवर्सिटी में क्लास रूम या टीचिंग मेथड से नहीं पढ़ाया जाता है। यहा की शिक्षा सेल्फ लर्निंंग, स्टडी मैट्रियल, काउंसलिंग सेशन, फेस-टू-फेस और टेली कॉन्फ्रेंसिंग के सिस्टम से होती है।

12वीं कक्षा के बाद विद्यार्थी इन विषयों में ले सकते हैं डिग्री

  • विद्यार्थी इग्नू से बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीएजी)
  • बैचलर ऑफ कॉमर्स(बीकॉम)
  • बैचलर ऑफ कॉमर्स इन एकाउंटेंसी एंड फाइनेंस (बीकॉमए एंड एफ)
  • बैचलर ऑफ साइंस(बीएससी)
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन(बीसीए)
  • बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस (बीलिस)
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स इन टूरिज्म स्टडीज(बीटीएस)
  • बैचलर ऑफ सोशल वर्क (बीएसडब्लू)
  • बैचलर ऑफ आर्ट्स होनर्स इन इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सोशलॉजी व इंग्लिश में भी एडमिशन ले सकते हैं।

विद्यार्थी दाखिले के लिए 9 सितम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

इग्नू से विभिन्न तरह के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यकर्मों में दाखिला ले सकते है। इग्नू के सभी पाठ्यकर्मो की सूची एवं जानकारी इग्नू की वेबसाइट ६६६.्रॅल्लङ्म४.ंू.्रल्ल पर उपलब्ध है। इग्नू में एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है और एडमिशन की अंतिम तिथि अब 9 सितंबर 2022 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here