गाँव हलालपुर, जटौला, सोहटी में अवैध कालोनियों व अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त

Sonipat News
अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। गाँव हलालपुर, जटौला, सोहटी की राजस्व सम्पदा में दो अवैध (Illegal) कालोनियों व व्यवसायिक, औद्योगिक अवैध निर्माणों में 4 डी.पी.सी., 2 बाउण्डऱी वाल, 2 व्यवसायिक अवैध निर्माण व औद्योगिक अवैध इकाइयों की 3 बाउण्डरी वाल व डी.पी.सी., लैबर क्वाटरों को जिला प्रशासन की मदद से तोडफोड की कार्यवाही अमल में लाई गई।

उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि गाँव हलालपुर, जटौला, सोहटी की राजस्व सम्पदा में अवैध कालोनी/निर्माण प्रापर्टी डीलर द्वारा विकसित किया जा रहा था। प्रोपर्टी डीलर अवैध कालोनी काट कर उसमें प्लाट बेचते हैं।

उन्होंने आमजन से अपील की कि इन प्रोपर्टी डीलरों (Property Dealers) से जमीन की किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त न करें। इन अवैध कालोनियों में प्रोपर्टी डीलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है। जिससे सामान्य जनता में एक संदेश जा रहा है कि अवैध कालोनियों में प्लॉट खरीदना कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर शहर मे पनप रही अवैध कालोनियों व निर्माणों को शुरूआती दौर में ध्वस्त किया जा रहा है। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है।

उपायुक्त ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अवैध (Illegal) कॉलोनियों में भू-माफियाओं के बहकावे में आकर प्लॉट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बरर्बाद ना होने दें। क्योंकि अवैध कालोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है। कोई भी अवैध कालोनी/व्यवसायिक एवं औद्योगिक अवैध निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कालोनी/निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है।

जिला नगर योजनाकार नरेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा की जा रही तोडफोड की कार्रवाई में और सख्ती बरती जायेगी ताकि अवैध कालोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पूरे न हो सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र में पनप रहे अवैध निर्माण को समय खत्म करना है। उन्होंने बताया कि आमजन को जागरूक करने के लिए सभी अवैघ कालोनियों में चेतावनी बोर्ड भी लगाये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में विस्तिृत जानकारी हेतू जिला नगर योजनाकर कार्यालय सोनीपत, प्रथम तल, एच.एस.वी.पी कॉम्पलैक्स, सैक्टर-15, सोनीपत में सम्पर्क करें। गाँव हलालपुर, जटौला, सोहटी की राजस्व सम्पदा में तोडफोड की कार्यवाही के दौरान अनिल कुमार, सहायक नगर योजनाकार-कम-ड्यूटि मजिस्ट्रेट एवं फील्ड स्टाफ व पुलिस बल मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– साइबर धोखाधड़ी की तत्काल सूचना देने के लिए डायल करें 1930

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here