सैदपुर, जटोला व फिरोजपुर बांगर की राजस्व संपदा में विकसित अवैध कालोनियों को किया ध्वस्त

Kharkhoda
Kharkhoda सैदपुर, जटोला व फिरोजपुर बांगर की राजस्व संपदा में विकसित अवैध कालोनियों को किया ध्वस्त

Kharkhoda सच कहूं (हेमंत कुमार) गांव सैदपुर, जटोला व फिरोजपुर बांगर की राजस्व सम्पदा में 4 एकड़, 7.5 एकड़ व 1 एकड़ में विकसित अवैध कालोनियों में प्रशासन की मदद से ध्वस्त किया गया।
जिला नगर योजनाकार नरेश कुमार ने बताया कि भारी-भरकम कार्यवाही के अंतर्गत गांव सैदपुर में 2 अवैध कॉलोनियों में 4 एकड़ में बने कच्चे रास्ते व 10 डीपीसी, 6 बाउंडरी वॉल तथा गांव जटोला में अवैध कॉलोनी में 7 एकड़ में बने कच्चे रास्ते व फिरोजपुर बांगर में 2 दुकानों व 1 बाउंड्री वॉल पर तोडफोड की कार्यवाही कर अवैध निर्माण / कालोनी को ध्वस्त कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाया गया है। जिससे आमजन में एक संदेश जा रहा है कि अवैध कालोनियों में प्लॉट खरीदना कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि शहर में पनप रही अवैध कालोनियों व निर्माणों को विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर शुरूआती दौर में ही ध्वस्त किया जा रहा है। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है।

जिला नगर योजनाकार ने बताया कि विभाग द्वारा की जा रही तोड़फोड़ में और सख्ती बरती जायेगी ताकि अवैध कॉलोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पूरे न हो सके और समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा सके। उन्होंने बताया जाता है कि सभी अवैध कॉलोनियों में जनसाधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाए जा चुके हैं।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में भू:माफियाओं के बहकावे में आकर प्लॉट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को व्यर्थ न होने दें। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है। कोई भी अवैध कालोनी / निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कॉलोनी / निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बारे में विस्तृत जानकारी हेतू एचएसवीपी कॉम्प्लेक्स सेक्टर-15 स्थित जिला नगर योजनाकार कार्यालय में प्रथम तल पर किसी भी कार्य दिवस में जाकर सम्पर्क किया जा सकता है। तोडफोड की कार्यवाही के दौरान सहायक नगर योजनाकार-कम-ड्यूटी मजिस्ट्रेट अन्जू, तथा फील्ड स्टाफ  व पुलिस बल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here