
भारी बंदोबस्त के बीच बुलडोजर से इमारत जमींदोज
धनौला (सच कहूँ न्यूज)। Dhanaula News: पंजाब सरकार की ‘नशा मुक्त पंजाब’ मुहिम के तहत रविवार को पुलिस और मार्केट कमेटी की संयुक्त टीम ने कुख्यात नशा तस्कर शिव सोनी द्वारा मार्केट कमेटी की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ढहा दिया। सुबह भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच बुलडोजर चलाकर पूरी इमारत को जमींदोज कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई उन आरोपियों पर सख्त नीति का हिस्सा है, जो नशे के धंधे से अर्जित धन को अवैध संपत्तियों में निवेश कर अपना प्रभाव बढ़ाने का प्रयास करते हैं। मार्केट कमेटी ने शिव सोनी को अवैध कब्जा हटाने के लिए कई बार नोटिस जारी किए थे, लेकिन जवाब न मिलने पर यह कदम उठाया गया। जांच में सामने आया कि शिव सोनी के खिलाफ नशा तस्करी के 8, शराब कारोबार के 3, एनडीपीएस अधिनियम के 3 और अन्य 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों की पुष्टि के बाद ही पुलिस की सहायता से निर्माण हटाने की कार्रवाई को अंतिम रूप दिया गया। फिलहाल शिव सोनी पुलिस हिरासत में है। Dhanaula News
कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के तहत आरोपी के परिवार के सदस्यों को भी एहतियातन हिरासत में लिया गया। इस मौके पर एसएसपी बरनाला मोहम्मद सरफराज आलम, डीएसपी सतबीर सिंह, इंस्पेक्टर बलजीत सिंह और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लखबीर सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। एसएसपी बरनाला मोहम्मद सरफराज आलम ने कहा कि कानून की नजर में अपराधी की कोई श्रेणी नहीं होती। उन्होंने स्पष्ट किया, बड़ी मछली हो या छोटी मछली, कानून सभी को बराबर देखता है। अपराध में लिप्त हर व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- कबाड़ी का सामान बेचने के बहाने बुलाकर लूटपाट व ब्लैकमेल करने का आरोपी काबू














