चरण बाग पटियाला के पार्क से हटाया अवैध कब्जा

Patiala News
Patiala News: पार्क से अवैध कब्जा हटाते हुए इंस्पैक्टर विशाल वर्मा, एसडीओ अमनिन्द्र सिंह और नगर निगम की टीम।

मेयर व कमिश्नर के नेतृत्व में नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: पटियाला के चरण बाग क्षेत्र में स्थित एक सरकारी पार्क पर कुछ समय से अवैध कब्जा किया गया था, जिसे हटाने की कोशिशें लंबे समय से चल रही थीं। नगर निगम द्वारा कई बार चेतावनी देने के बावजूद कब्जाधारी व्यक्ति कब्जा खाली करने को तैयार नहीं था। लेकिन शनिवार को नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा हटाकर सरकारी संपत्ति को दोबारा अपने अधीन ले लिया। Patiala News

यह कार्रवाई मेयर कुंदन गोगिया व कमिश्नर परमवीर सिंह के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई का नेतृत्व इंस्पैक्टर विशाल वर्मा व एसडीओ अमनिन्द्र सिंह ने किया। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया के तहत कब्जा हटवाया। इस दौरान निगम टीम के साथ पुलिस भी मौजूद रही, ताकि कोई रुकावट या कानून-विरोधी हरकत न हो सके। कार्रवाई के दौरान पार्क में रखी निर्माण सामग्री और अन्य सामान को भी हटाया गया। नगर निगम ने साफ-साफ कहा कि पार्क एक सार्वजनिक स्थान है और इस पर किसी भी प्रकार का निजी कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं इंस्पैक्टर विशाल वर्मा ने बताया कि यह कब्जा लंबे समय से चल रहा था और कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। आज निगम टीम व पुलिस के सहयोग से इस संपत्ति को दोबारा कब्जा मुक्त करवाया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम पटियाला किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अवैध कब्जा सहन नहीं करेगा।

जनता शिकायत करे तो निगम लेगा एक्शन: कमिश्नर

कमिश्नर परमवीर सिंह ने भी चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी दिनों में ऐसे और अवैध कब्जों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थानों की रक्षा में निगम का सहयोग करें और यदि कोई व्यक्ति या संस्था किसी सार्वजनिक स्थान पर कब्जा करती है तो उसकी शिकायत तुरंत नगर निगम को दें। Patiala News

सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा करना कानूनन गलत है: मेयर कुंदन गोगिया

मेयर कुंदन गोगिया ने कार्रवाई करने वाली पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि नगर निगम शहर का विकास एक योजनाबद्ध तरीके से करना चाहता है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा करना कानूनन गलत है व निगम ऐसी हरकतों के खिलाफ सख्त व निष्पक्ष रवैया अपनाएगा। Patiala News

यह भी पढ़ें:– Gurugram Crime: महिला से दुराचार किया, पति को अगवा करके की हत्या और शव दफना दिया