ग्राम बोडाकी में अवैध पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश

Noida News
Noida News:

तीन अभियुक्त गिरफ्तार, 1500 किलोग्राम पटाखा बनाने वाली सामग्री निर्मात व अनिर्मात एवं उपकरण बरामद

नोएडा (सच कहूँ/जगदीश शर्मा)। Noida News: थाना दादरी पुलिस ने दीपावली में प्रयोग करने के लिए पटाखे बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, कब्जे से करीब 1500 किलोग्राम सामग्री जिसमें निर्मित/अर्द्धनिर्मित पटाखे, पटाखे बनानें की सामग्री व उपकरण बरामद किए हैं। Noida News

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थाना दादरी के थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह और उनकी टीमने थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बोडाकी में निर्माणाधीन मकान में पटाखे बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 3 अभियुक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उन्होंने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम रामलखन पुत्र रामकुमार , आजाद पुत्र शौकीन , राजेन्द्र पुत्र डेहुगा को गिरफ्तार किया है।

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इनके पास से 1004 किलोग्राम निर्मित पटाखा (अनार), 100 बोरी (नलकी) पटाखा (अनार बनाने की), 53.6 किलोग्राम मैग्नीशियम पाउडर, 74.8 किलोग्राम स्मैक लेस पाउडर, 68.4 किलोग्राम कटन पाउडर, 37.9 किलोग्राम टीआई पाउडर, 29.4 किलोग्राम द्रव्य पदार्थ (सिल्लीकेट 01 कैन), 28.3 किलोग्राम गोंद (01 छोटा ड्रम), 12.6 किलोग्राम डब्ल्यू पाउडर, 10 किलोग्राम पीओपी पाउडर, 10 किलोग्राम फेविकॉल (2 बाल्टी),

6 दाब मशीन (तली में रेत व फेविकॉल का दवाब बनाकर पैक करने वाली), 1 इलेक्ट्रॉनिक दाब मशीन मय मोटर, 1 स्प्रे मशीन, 01 इलेक्ट्रिक कांटा, 5 टेप कटर, 7 हथौड़ी, 2 मिसल, 1 धुरमुट, 3 बण्डल डेटोनेटर तार, 1 कार्टून सफेद टेप, 1 कार्टून पारदर्शी टेप, 9 कट्टे/बोरी लाल मिट्टी, 5 बोरी गत्ता (पैकिंग के लिए), 2 कार्टून लेवल (पटाखा पर लगाने के लिए), 2 खाली ड्रम प्लास्टिक, 2 ड्रम गत्ता, 3 छोटे ड्रम गत्ता, 3 टब प्लास्टिक,2 क्रेट प्लास्टिक, 1 मूढा (बैठने का) व 1 पटली (बैठने की) बरामद की गई है। Noida News

यह भी पढ़ें:– Punjab School Holiday: पंजाब के स्कूलों में फिर हुआ छुट्टियों का ऐलान, अगले आदेशों तक रहेंगे बंद